एडवांस एक्सेल कोर्स | Advance Excel Course | VBA Macro in Hindi | VBA Macro Kya Hota Hai

Advance Excel in hindi
Advance Excel in hindi

एडवांस एक्सेल एक प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्स होता है | यह एक्सेल का पूरा कम्पलीट कोर्स होता है जिसमे एडवांस फॉर्मूला जैसे SUMIFS, SUMPRODUCT, INDEX, MATCH, LOOKUP, VBA & Macros, और Pivot Tables & Pivot Reporting के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है| आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स में सिर्फ एक्सेल का बेसिक जानकारी दी जाती है| एक्सेल की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको एडवांस एक्सेल सीखना बहुत आवश्यक है।

दोस्तों आज के समय दुनिया भर में इतना कॉम्पिटशन बढ़ गया है की जॉब मिलना बहुत कठिन है लेकिन अगर आपके पास कोई टेक्निकल नॉलेज है तो आप मल्टीनेशनल कंपनियों में आसानी से जॉब पा सकते हो । एक्सेल एक ऐंसा टूल है जिससे आप आसानी से गूगल जैसे कंपनियों में जॉब पा सकते हो बस आपको एडवांस एक्सेल में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। तो दोस्तों आसान भाषा में कहे तो अगर आपको नीचे दिए गए इन 4 टॉपिक्स का नॉलेज है तो आपको कोइ दूसरी लैंग्वेज सीखने की आवस्यकता नहीं है ।

VBA Macro | VBA Macro in Hindi | VBA Macro Kya Hota Hai

एक्सेल की अपनी प्रोग्रॅमिंग लैंग्वेज होती है जिसको हम VBA के नाम से जानते है, VBA एक्सेल का बहुत पावरफुल और डिमांडिंग फीचर है, यह फीचर डिमांडिंग इसलिए है क्योंकि इसके यूज़ से हम अपने दैनिक कार्यो (Repeated work)  को ऑटोमेटेड कर सकते हैं, अगर हम किसी वर्क के लिए एक बार मैक्रो लिख दे तो उसके बाद बस हमें एक्सेल को कमांड देनी होती है। जिससे हमारा घंटो टाइम लेने वाला कार्य कुछ ही सेकंड में कम्पलीट हो जाता है। यह एक्सेल की कार्यक्षमता को बढ़ाने का एक सरल, लेकिन बेहद शक्तिशाली तरीका है। जो यूजर एक्सेल VBA coding से परिचित हैं वे अपना कार्य ऑटोमेट करके रखते है। यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत आसान है दोस्तों हम अपने नेक्स्ट टॉपिक में इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे।

Pivot Tables & Pivot Reporting | Pivot Tables in Hindi | Pivot Tables Kya Hai

Pivot टेबल और Pivot रिपोर्टिंग यह एक्सेल का दूसरा पावरफुल और डिमांडिंग फीचर है यह इसलिए इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि ज्यादातर कम्पनिया रिपोर्टिंग (डेली रिपोर्ट, वीकली रिपोर्ट, मंथली रिपोर्ट etc.)  के लिए इस फीचर का यूज़ करती हैं। और यदि आपको थोड़ा बहुत आईडिया हो तो आप  कुछ ही क्लिक के साथ बहुत बड़े डेटा की एनालिसिस कर सकते हैं, इसके बाद आप आसानी से डाटा को रीड कर सकते हैं, और अपने क्लाइंट के लिए प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं    । Pivot टेबल और Pivot रिपोर्टिंग  के यूज़ से आप अपनी रिपोर्ट में कई प्रकार के स्टैटिक्स एनालिसिस कर सकते है i.e. Counts, Percentage, Sumetc.   । Pivot टेबल और Pivot रिपोर्टिंग की कुछ प्रमुख विशेषताएं: relationships, multi-tale pivots, grouping, slicers, measures (Power Pivot) & summary by different type of metrics

Advanced Excel Formulas | Advanced Excel Formulas in hindi | Advanced Excel Formulas kya hai

दोस्तों आप एक्सेल के बेसिक फॉर्मूलों के बारे में तो जानते होंगे जैसे SUM या IF लेकिंन इन्ही फॉर्मूलों का एडवांस वर्जन SUMIFS, SUMPRODUCT, INDEX, MATCH, LOOKUP हो जाते हैं, यदि आपको एडवांस वर्जन का आईडिया है तो ये आपको और भी स्मार्ट बनाते हैं। अगर आपको  एक्सेल के फॉर्मूलों का ज्ञान नहीं है तो आपके लिए एक्सेल सिर्फ एक डेटा कीपिंग टूल है। लेकिन अगर आप एडवांस फॉर्मूलों का उपयोग करें तो, आप डेटा को एनालिसिस कर सकते हैं और इसको टेबुलर फॉर्म और अनेक प्रकार की रिपोर्ट जेनरेट कर सकते हैं, और एक बहुत बड़े डाटा बेस को आसानी से रीड और समझ सकते हैं। कोई भी यूजर सरल फार्मूला SUM या IF का उपयोग कर सकता है, लेकिन इसके एडवांस वर्जन जानने वाले यूजर SUMIFS, SUMPRODUCT, INDEX, MATCH, LOOKUP जैसे एडवांस फॉर्मूलों को लिखने और संयोजित करने में सक्षम होते है। इसको जानने के अलावा, एडवांस वे यूजर जानते हैं कि उन्हें कैसे डिबग करना है, और कैसे ऑडिट करना है और किस टाइम में किस फॉर्मूले का उपयोग करना है।

Conditional Formatting | Conditional Formatting in hindi | Conditional Formatting kya hai

पुराने समय में जहाँ किताबों में डाटा को स्टोर किया जाता था जिसमें काफी समय लगता था और इसमें अनेको गलतियां हो जाती थी। वहीं अब समय के साथ साथ कई सारी नई टेक्नोलॉजी बढ़ने से इन कामों को MS Excel पर किया जाने लगा है। MS Excel डाटा स्टोर करने के लिए सबसे उपयोगी और हेल्पफुल सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर में कई तरह के फीचर और फॉर्मूले और फॉर्मूले है। जिसमें से एक पावरफुल फीचर है Conditional Formatting यह एडवांस एक्सेल का एक फीचर है जिसके द्वारा हम रॉ डाटा में कंडीशन अनेक प्रकार की कंडीशन लगा सकते हैं।

इस Command के द्वारा आप MS Excel में विभिन प्रकार के कार्य कर सकते है। आपको यदि Spreadsheet में ज्यादा बदलाव करने है और ज्यादा डाटा Row सर्च करना है या कंडीशन के बेस में एडिट करना है तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय लग जाएगा, तब इस स्थिति में आप कंडीशनल फॉर्मेटिंग का प्रयोग कर सकते है।

एक-एक सेल को स्कैन करने की बजाय आप कंडीशनल फॉर्मेटिंग का प्रयोग करके यह काम आसान बना सकते है। Conditional Formatting In Excel 2007 में कई तरह के बदलाव कर बहुत से ऑप्शन शामिल किए गए है। इसके द्वारा किसी टेबल में दिए गए नंबरों को भी आसानी से छांटा जा सकता है जिसके अंदर डुप्लीकेट नंबर भी आते है।

एक्सेल कोर्स करने के बाद सैलरी | Salary After Advance Excel Course

इस कोर्स को करने के बाद अगर आपने 12th कर रखा है या 12th के बाद आपने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन इत्यादि कर रखा है तो आप किसी भी कंपनी में स्टार्टिंग में लगभग 25,000 से 40,000 रूपए तक सैलरी पा सकते हैं | हमेशा ध्यान रखें आपकी सैलरी कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे:

  1. आप किस तरह के कंपनी में नौकरी करते हैं ?
  2. वह कंपनी किस तरह के एरिया में हैं जैसे: गाँव में, किसी शहर में या किसी बड़े शहर में |
  3. कंपनी में आप किस पोस्ट पर हैं ? यानि आप क्या काम करते हैं ?
  4. किसी भी पोस्ट की सैलरी अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग होती है |
  5. सैलरी आपके आपके अनुभव (Experience) पर भी निर्भर करता है |
  6. कुछ कंपनी में सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने पढ़ाई कौन-सी कॉलेज से किया है ?

एडवांस एक्सेल कोर्स करने के लिए योग्यता | Eligibility for Advance Excel Course

एडवांस एक्सेल कोर्स करने के लिए आपके पास किसी विशेष योग्यता की आवस्यकता नहीं होती है बस आपके पास  बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो और साथ में आपको अंग्रेजी पढ़नी और समझनी आनी चाहिए | अगर आप एडवांस एक्सेल कोर्स को 10th, 12th या ग्रेजुएशन करने के बाद भी सीखते है तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा |

एडवांस एक्सेल सीखने के बाद नौकरी | Jobs After Advance Excel course

एडवांस एक्सेल कोर्स करने के बाद आप मल्टीनेशनल कम्पनियो की कई पोस्ट पर काम कर सकते हैं जिनमें आप कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं जैसे:

  • MIS Executive (MIS एग्जीक्यूटिव)
  • Data Analyst (डाटा एनालिस्ट)
  • Market Research Analyst (मार्किट रिसर्च एनालिस्ट)
  • Big Data Analyst (बिग डाटा एनालिस्ट)
  • Data entry (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
  • Financial Analyst (फाइनेंस एनालिस्ट)
  • Data Specialist (डाटा स्पेसलिस्ट)
  • Business Associate (बिज़नेस असोसिएट)
  • Customer Support Executive (कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव)
  • Data Management Executive (डाटा मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव)
  • Assistant Manager HR (असिस्टेंस मैनेजर HR)
  • Data Entry Operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
  • Reporting and Data Analyst (रिपोर्टिंग एंड डाटा एनालिस्ट)

इत्यादि पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं |

कॉमर्स स्ट्रीमसाइंस स्ट्रीमआर्ट्स स्ट्रीम

 

Spread the love

1 thought on “एडवांस एक्सेल कोर्स | Advance Excel Course | VBA Macro in Hindi | VBA Macro Kya Hota Hai”

Leave a Comment