जाने क्या मुफ्त वाई-फाई कैंपस योजना 2024 और आप कैसे उठा सकते है इस योजना का लाभ

आपको बता दे बिहार राज्य सरकार द्वारा मुफ्त वाई-फाई कैंपस योजना  शुरुआत की गई है। आपको बता दे कि इस योजना के तहत बिहार सरकार सार्वजनिक स्थानों पर खासकर कॉलेजो में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने वाली है। आपको बता दे कि इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा बिहार में लगभग 300 से ज्यादा कॉलेजो में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान कराने वाली है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत बिहार सरकार वाई-फाई सुविधा को सुचारू रूप से जारी रखने और सौर पैनल लगाने के लिए 23 करोड़ ₹ का प्रावधान करने वाली है। आपको बता दे की बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना भी एक है। इस योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स प्रतिदिन एक जीबी डाटा डाउन लोड कर सकते है, जबकि महीना में 10 जीबी डाटा डाउनलोड की सीमा है।

मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना 2024 | Bihar Muft WiFi Campus Yojana 2024

आज के समय में हम अभी लोगों का लाइफस्टाइल इतना ज्यादा बदल चूका है जितना शायद ही हमने कभी सोचा होगा। आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन की जरूरतों का एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है। आज के समय पर हम लोग बिना इंटरनेट के अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। आज इंटरनेट के दौर में बिना इंटरनेट के विकास के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है खासकर युवा पीढ़ी द्वारा। एक समय था जब स्कूलों में बच्चों को मोबाइल फोन यूज़ करने पर रोका जाता था उन्हें स्कूल फोन ले जाना अल्लॉव नहीं होता था। लेकिन आज समय बदल चूका है आज के समय पर इंटरनेट से ही बच्चों का पूरा रिसर्च,  नोट्स पढाई, लेक्चर, लाइब्रेरी इत्यादि के बारे में जानकारी मिलती है। आपको बता दे कि बिहार को एक पिछड़ा राज्य के रूप में देखा जाता है। उद्योग और कारखाने के आभाव के कारण लोग बिहार को एक पिछड़ा राज्य की तरह समझते है। इतना ही नहीं आपको बता दे कि बिहार के अधिकतर युवा नौकरी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में बिहार सरकार चाहती है कि हमारे राज्य के बच्चे यही रह कर कुछ कर पाये। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना निश्चित रूप से एक वरदान से कम नहीं है। आपको बता दे कि पिछड़े होने के कारण यहाँ के अधिकतर छात्र पढाई के साथ-साथ इंटरनेट डाटा का  खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिये मुफ्त वाई फाई की सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो महंगी किताब का खर्चा वाहन नहीं कर सकते। अतः इस योजना के तहत इन लोगों को बहुत मदद मिलेगी।

बिहार सरकार द्वारा मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना के लिए 23 करोड़ का इंतजाम | Bihar Muft WiFi Campus 2024 : Facility

आपको बता दे कि मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना की शुरुआत बिहार की राज्य सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के   लगभग 300 से ज्यादा कॉलेजो में मुफ्त वाई फाई की सुविधा प्रदान करना है। आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना के लिए निहार सरकार करीब 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार ने इस मुफ्त वाई फाई कैंपस योजना के लिए बजट भी जारी कर दिया है। अभी बिहार के तमाम कॉलेजों को वाई फाई से जोड़ा जाएगा। बिहार सरकार ने इसके लिए कॉलेजों को सकुर्लर भी जारी कर दिया है। जानकारों के अनुसार मुफ्त वाई-फाई योजना की वजह से छात्रों और छात्राओं को पढ़ाई में काफी आसानी होगी। ऐसे बहुत से कोर्स हैं, जिनके सेलेबस नेट पर मौजूद हैं। इस तरह की तमाम वेबसाइट भी हैं, जहां हर तरह के कोर्स के सेलेबस मिल जाएंगे। वाई-फाई की सुविधा मिलने से लोग अपने मोबाइल और लैपटॉप से उसे कनेक्ट कर सकते हैं।

300 कॉलेजों का चयन | Bihar Muft WiFi Campus 2024 : 300 College Selection

आपको बता दे कि बिहार सरकार ने मुफ्त वाई फाई योजना के लिए प्रदेशभर के तीन सौ से ज्यादा छोटे और बड़े कॉलेजों का चयन किया है। पटना से लेकर हाजीपुर और अररिया से लेकर तमाम छोटे बड़े जिलों तक इस मुफ्त वाई फाई योजना का विस्तार किया जाएगा। सरकारी नुमाइंदों के मुताबिक अभी तो यह मुफ्त वाई फाई योजना सिर्फ कॉलेजों तक रहेगी। लेकिन जल्द ही इसे स्कूलों में भी लागू किया जा सकता है। इंटरमीडिएट तक के कॉलेजों में भी इस मुफ्त वाई फाई योजना का विस्तार किया जाएगा। इसकी वजह से छात्रों और छात्राओं दोनों को काफी सहूलियत मिलेगी।

वेबसाइट की दी जाएगी जानकारी | Bihar Muft WiFi Campus 2024 : Website Information

आपको बता दे कि बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त वाई फाई योजना के तहत जहां तीन सौ से ज्यादा छोटे और बड़े कॉलेजों में पैनल स्थापित किए जाएंगे, वहीं छात्रों को एजूकेशन से जुड़ी वेबसाइट के बारे में भी बताया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उन्हें अपने कोर्स से संबंधित सेलेबस मिल जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा अब वे वाई फाई का इस्तेमाल कर नॉलेज और ट्रेवेल से जुड़ी जानकारी भी जुटा सकते हैं। जानकारों के मुताबिक छात्रों का मुफ्त वाई फाई योजना की वजह से नेट का खर्च बचेगा। वे स्कूल में ही आकर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

तकनीकी टीम करेगी काम | Bihar Muft WiFi Campus 2024 : Technical work

आपको बता दे कि बिहार सरकार ने मुफ्त वाई फाई योजना की शुरुआत करने के साथ ही इसे अच्छी तरह संचालित करने की भी तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने तकनीकी टीम का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दे कि हर जिले में एक तकनीकी टीम का गठन किया जाएगा। टीम में आईटी और इंफार्मेशन के लोग शामिल रहेंगे। वाई फाई में अगर किसी तरह की दिक्कत होगी तो कॉलेज की तरफ से उन्हें बुलाया जा सकता है। आपको बता दे कि ये तकनीकी टीम वे पैनल में आई हर तरह की खराबी को ठीक करने में सक्षम होंगे। सरकार ने इसके लिए प्रदेश के तमाम छोटे बड़े कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी कॉलेजों में उनमे पढ़ने वाले छात्रों और छात्राओं की संख्या भी मांगी गई है। संख्या मिलने के बाद ही तय होगा कि किस कॉलेज में पैनल स्थापित करने की जरूरत है और किस कॉलेज में नहीं।

बिहार सरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment