पीसीएस परीक्षा फ्री कोचिंग | छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024, Registration

सिविल सर्विसेज में जाने के लिए कई सारी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं और वह परीक्षाएं देने के लिए काफी ज्यादा तैयारी करनी पड़ती है अर्थात कोचिंग लेनी पड़ती है जो कि काफी महंगी होती है। गरीब एवं अनुसूचित तथा पिछड़े वर्ग से जुड़े हुए लोग अपने बच्चों को महंगी कोचिंग नहीं दिलवा पाते; इसी समस्या के निवारण के लिए छतीसगढ़ सरकार ने ‘छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना’ नाम की एक योजना तैयार की है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के विकास को अधिक बढ़ाने और युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रतिभावान छात्रों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है ‘छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना’ जिसे ‘युवा कैरियर विकास योजना’ भी कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के प्रतिभावन छात्रों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए मुफ्त में कोचिंग प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना का उद्देश्य | CG Yuva Career Nirman Yojana 2024 | Objectives

छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ जहां एजुकेशन सिस्टम को बेहतर करने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ उन छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। जो छात्र सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई ‘युवा कैरियर निर्माण योजना’ का उद्देश्य यह है कि इस योजना के तहत उन छात्रों को फ्री कोचिंग सेवा दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं; जो छात्र पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास अच्छी कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं हैं। उन छात्रों को इस योजना के तहत कोचिंग देना है। जिस का रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा।

इसके इलावा इस योजना का एक और उद्देश्य यह है कि सिविल सेवा परीक्षा में जो छात्र छात्राएं कामयाबी हासिल करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹100000 दिए जाएंगे। इससे दूसरे छात्रों का भी हौसला बढ़ेगा और वह भी पीसीएस की तैयारी में दिलचस्पी दिखाएंगे।

छत्तीसगढ़ युवा करियर निर्माण योजना का लाभ | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना केतहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में छात्रों को लाभ देने का काम किया जाएगा और छात्रों को अलग-अलग कोर्स के लिए कोचिंग देने का काम किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थियों को इस योजना के द्वारा बहुत लाभ मिलेगा। छात्रों के पढ़ने तथा कोचिंग का सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सभी युवाओं में एक सकारात्मक सोच का विकास होगा तथा उन्हें इसके द्वारा बड़ी संख्या में सिविल सेवा में काम करने का मौका मिलेगा।
  • छत्तीसगढ़ी युवा करियर निर्माण योजना के द्वारा प्रदेश में भारी मात्रा में सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा।
  • प्रदेश में महिला को इस प्रकार के साधन और कोचिंग देने का काम सरकार द्वारा किया जाएगा और इसमें महिला को विशेष स्थान दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर पाएंगे और सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सफलता हासिल कर पाएंगे।
  • जो विद्यार्थी सिविल सर्विसेज नेम परीक्षा के दौरान अच्छी कारगुजारी दिखाते हैं, उन विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ युवा करियर निर्माण योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Scholarship

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरूकी गई युवा करियर निर्माण योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • छात्र अपनी तैयारी के हिसाब से कोचिंगका चयन कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कई बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों का चयन भी कर लिया है।
  • यदि कोई छात्र सिविल सेवा परीक्षा में सफल होता है, तो उसे सरकार की तरफ से ₹100000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।

 छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना के लिए पात्रता | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Eligibility

  • जो विद्यार्थी इस योजना में आवेदन भरना चाहते हैं, वह विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के मूल रूप से निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरने वाले विद्यार्थी के पास अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सक्षम पदाधिकारी से प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए।
  • जो विद्यार्थी आवेदन भरना चाहते हैं, उनके माता-पिता आयकर की श्रेणी में ना आते हो।
  • यदि आवेदक के माता पिता इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, तो उन्हें प्रति व्यक्ति गैर न्यायिक 50 रुपए के स्टांप पेपर पर एक हलफनामा तैयार करवा करजारी करना आवश्यक होगा।

छत्तीसगढ़ युवा कैरियर निर्माण योजना के लिए दस्तावेज | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Required Documents

  • आवेदकका मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • स्नातक स्तर की पढ़ाईका सर्टिफिकेट
  • आवेदक की दो तस्वीरें
  • आवेदकका आय प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ युवा कैरियर योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Registration Process

छत्तीसगढ़ युवा कैरियर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उपलब्ध करवाई गई है, जिसकी मदद से विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे आवेदन से संबंधित स्टेप्स निम्नलिखित प्रकार है:

  • यदि कोई छत्तीसगढ़ में रहने वाला छात्र इस योजना में अपना आवेदन देना चाहता है, तो उसे इस योजना से जुड़े अधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट http://chattisgarh-yuva-career-nirman-yojana/ पर जाकर अपना आवेदन भर सकता है।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही छत्तीसगढ़ी युवा करियर निर्माण योजना का एप्लीकेशन फॉर्मओपन हो जाएगा।
  • छात्रों को अच्छी तरह से सभी जानकारी के साथएप्लीकेशन फॉर्म को उचित प्रकार से भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फार्म जमा करना होगा।
  • छात्र इसफार्म का प्रिंटर आउट भी निकाल सकेंगे और ऑनलाइन जमा भी कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ी युवा कैरियर निर्माण योजना का कार्यालय | Chhattisgarh Yuva Career Nirman Yojana 2024 : Office and Helpline Number

छत्तीसगढ़ी युवा कैरियर निर्माण योजना के लिए डाउनलोड किया गया फार्म सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के बताए गए अनुसार राजकुमार कॉलेज के पास स्थित चौखंबा के कार्यालय में संपर्क करके जमा करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस फार्म को आदिमजाति और अनुसूचित जाति ब्लॉक डी सतह, इंद्रावती भवन नया रायपुर में जाकर भी जमा करवाया जा सकता है।

संपर्क

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके निवारण के लिए फोन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है जोकि निम्नलिखित प्रकार है:

फोन नंबर – 0771-4030686

छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य संकल्प युवा करियर निर्माण योजना की वजह से राज्य में शिक्षा का माहौल बेहतर करना है। वहीं दूसरी ओर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। सरकार का यह भी मकसद है कि कोई भी शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। सरकार का यह भी मानना है कि जो विद्यार्थी पीसीएस परीक्षा में पास होंगे। वह आगे चलकर देश की सेवा करेंगे और इससे शासन को भी मदद मिलेगी। इसीलिए इस प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा समय-समय पर लाई जा रही है और विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वह इस योजना के अंतर्गत अवश्य आवेदन करें यह उनके लिए लाभकारी साबित होगा।

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment