ड्राइविंग लाइसेंस | लर्निंग लाइसेंस | ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट एवं  ड्राइविंग लाइसेंस क्वेश्चन | फीस | ऑनलाइन स्टेटस | ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना

किसी भी प्रकार के मोटर  व्हीकल  चलाने के लिए व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह एक कानूनी दस्तावेज होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि जो व्यक्ति  व्हीकल चला रहा है,  उसको चलाने की कानूनी अनुमति प्राप्त है। यदि किसी इंसान के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो इसका अर्थ यही होता है कि उस व्यक्ति के पास यातायात के साधन को चलाने की मंजूरी नहीं है और यदि वह बिना लाइसेंस के वाहन चलाता है तो उस व्यक्ति को कानूनी तौर पर  जुर्माना लगाया जाता है तथा ड्राइविंग लाइसेंस रखने की वार्निंग भी दी जाती है।

Contents hide

ड्राइविंग लाइसेंस तीन प्रकार के होते हैं तथा आवेदक अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए यही ध्यान रखने की बात होती है कि व्यक्ति किस प्रकार का वाहन चला रहा है, उसी के मुताबिक की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार | Type of Driving License 2024 | New Driving License Kaise Banwaye

  • बिना गियर वाले दो पहिया वाहनचलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
  • गियर वाले दो पहिया वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एवं चार पहिया वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
  • ट्रांसपोर्ट व्हीकल चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
  • जिन वाहनों के लिए लाइसेंस अप्लाई किया जा सकता है उन वाहनों की जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:
  • बिना गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए लर्निंग लाइसेंस
  • गियर वाले मोटरसाइकिल के लिए लर्निंग लाइसेंस
  • लाइट मोटर व्हीकल के लिए लाइसेंस
  • सामान डिलीवरी वाले छोटे वाहनों के लिए लाइसेंस
  • छोटे पैसेंजर वही कल के लिए लर्निंग लाइसेंस
  • सामान डिलेवरी के बड़े वाहनों के लिए लर्निंग लाइसेंस
  • बड़े पैसेंजर वाहनों के लिए लर्निंग लाइसेंस
  • रोड रोलर
  • मोटर वहीकल जो कि स्पेशल डिजाइन किए जाते हैं उनके लिए लर्निंग लाइसेंस

पूरे भारत में ड्राइविंग लाइसेंस दो प्रकार के बनाए जाते हैं जोकि लर्निंग लाइसेंस एवं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस है। इन दोनों की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:

Driving License Registration
Driving License Registration

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस | Learning License 2024 | Learning License Kya Hai | Learning License Validity

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले उपलब्ध कराया जाता है।यह ड्राइविंग लाइसेंस परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इसकी वैलिडिटी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से काफी कम होती है।
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्तव्यक्ति पूरे भारत में कहीं भी आ जा सकता है अर्थात उसको कहीं भी आने-जाने के लिए लर्निंग लाइसेंस के तहत मंजूरी मिल जाती है।
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि से महीने तक होती है; इस अवधि के दौरान ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया जाता है।
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक के पास मोटरसाइकिल के इंजन की कैपेसिटी 50cc होनी आवश्यक है तभी वह लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • विकलांग व्यक्ति भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें आवेदन करते वक्त अडॉप्टेड लर्निंग लाइसेंस की श्रेणी में रखा जाता है।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस | Permanent Driving License 2024 | Permanent Driving Kya Hai | Permanent Driving Learning License Validity

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जाता है।
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि ज्यादा होती है अर्थात 20 से 50 साल तक की अवधि होती है।
  • कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस वाले जो ट्रांसपोर्ट विभाग में काम करते हैं उनके ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि 3 साल तक होती है इसलिए उन्हें हर 3 साल बाद लाइसेंस को रिन्यू करवाना पड़ता है।
  • जिस व्यक्ति के पास परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस होता है वह पूरे भारत में बिना किसी परेशानी के आ जा सकता है।
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विकलांग व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं और उन्हें अडॉप्टेड लाइसेंस के अंतर्गत आवेदन करने की अनुमति दी जाती है।

ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए योग्यता | Driving License Eligibility

 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए योग्यता | Learning License Eligibility 2024

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उम्र 16 या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • हाई स्कूल पासिंग सर्टिफिकेट की कॉपी होना आवश्यक है।
  • विकलांग व्यक्ति के पास विकलांग होने के दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए योग्यता | Driving License Eligibility 2024

  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति बड़े वाहन चलाता हो उस व्यक्ति की उम्र 20 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए तभी वह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है; यदि किसी व्यक्ति के पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो वह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकता। इसलिए यह आवश्यक है किपरमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जाए।
  • जो व्यक्ति विकलांग है उस व्यक्ति को विकलांगता से संबंधित दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक हैं।
Driving License State
Driving License State

  ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Driving License 2024 | Required Documents

लर्निंग या परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक होते हैं, जिनकी जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • जो व्यक्ति किसी कंपनी या गवर्नमेंट जॉब पर हो उसके द्वारा वेरीफाई किया गया सर्टिफिकेट
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • वैध पासपोर्ट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (मेडिकल सर्टिफिकेट वेबसाइट से form 1 A प्राप्त करने के बाद और इसको भरने के बाद प्राप्त हो जाता है।)
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • जो व्यक्ति परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहा हो, उस व्यक्ति को लर्निंग लाइसेंस की कॉपी जमा करवानी आवश्यक है।
  • विकलांग व्यक्ति के लिए विकलांगता से संबंधित दस्तावेज
  • एलआईसी पॉलिसी एवं बॉन्ड
  • मोबाइल नंबर

ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लगने वाली फीस | Driving License 2024 | Fees

लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ₹200 की फीस जमा करवानी होती है। लर्नर लाइसेंस को अपग्रेड करवाने के लिए भी ₹200 की फीस निर्धारित की गई है। दोबारा टेस्ट देने के लिए आवेदक को 50 Rs फीस जमा करवानी पड़ती है।

ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने आवेदन प्रक्रिया | Driving License Registration Process 2024

 लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया | Learning License Registration Process

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है; व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी प्रकार की सुविधा का इस्तेमाल करके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन दे सकता है। इन दोनों ही प्रक्रियाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:

Learning License
Learning License

ऑनलाइन प्रक्रिया | Driving License Online Process 2024

जो व्यक्ति लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को Ministry of road transport and highwaysकी ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • इसके बाद Online Servicesपर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद driving license servicesकी ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
  • राज्य का चयन करने के बाद Apply Online and New Learning License पर क्लिक करना होगा। जो व्यक्ति विकलांग है, उस व्यक्ति को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए राज्य का चयन करने के बाद अडॉप्टेड लर्निंग लाइसेंस पर क्लिककरना होगा।
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा,इस एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, रेजिडेंस, एजुकेशन, जन्म प्रमाण पत्र, डेट ऑफ बर्थ, जन्म स्थान, ब्लड ग्रुप तथा कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद फीस जमा करने के पश्चात ड्राइविंग टेस्ट का दिन एवं तिथि जिसे स्लॉट कहा जाता है, उसे बुक करना होगा।
  • इस तरह आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और व्यक्ति को निर्धारित किए गए स्लॉट पर आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की प्रक्रिया में शामिल होना होगा जिसके पश्चात की ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होता है।

 ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया | Driving License Offline Process 2024

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन को अधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदन पत्र अर्थात एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट निकलवा ना होगा।
  • इस प्रिंट आउट में सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करके आरटीओ ऑफिस में जमा करवाने होंगे।
  • जो व्यक्ति आधिकारिक लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते, वह व्यक्ति डायरेक्ट आरटीओ ऑफिस में जाकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करसकते हैं।
  • इसके बाद वह सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करके वहीं पर जमा करवाने होंगे।
  • इस तरह से यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और निर्धारित दिन और समय पर आरटीओ ऑफिस में जाकर टेस्ट देने की प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना | Driving License Online Status Check 2024

  • एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदक को Link पर  जाकर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि भरनी होगी; यह जानकारी भरते ही एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • यदि कोई व्यक्ति ऑफलाइन की एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करना चाहता है, वह व्यक्ति आरटीओ ऑफिस जाकर एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Driving License Status
Driving License Status

ड्राइविंग टेस्ट | Driving License Test 2024

एक बार जब एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाता है, तो इसके बाद निर्धारित दिन और समय पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ ऑफिस में जाना पड़ता है; जहां पर विशेषज्ञों की देखरेख में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाते हैं और जो व्यक्ति टेस्ट अच्छे से पूरा करते हैं तथा ऑफिसर्स द्वारा उनको अप्रूवल मिल जाता है; वह व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लेते हैं।

ड्राइविंग टेस्ट दो प्रकार के होते हैं:  सिग्नल टेस्ट एवं ड्राइविंग टेस्ट

सिग्नल टेस्ट: सिग्नल टेस्ट में सिग्नल से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और उसी मुताबिक आवेदक को अंक प्राप्त होते हैं।

ड्राइविंग टेस्ट | Driving License Test | Driving License Question Answer

ड्राइविंग टेस्ट: ड्राइविंग टेस्ट में दो या तीन पहिया वाहन के लिए आवेदक को बिना किसी कोने को छुए 8 की आकृति बनाने के लिए कहा जाता है। इसके अतिरिक्त आरटीओ इंस्पेक्टर व्यक्ति के वाहन को कंट्रोल करने की तकनीक, रिवर्स तकनीक आदि की पूरी निगरानी करता है और यह देखता है कि आवेदक किस तरह से अपने वाहन को कंट्रोल कर रहा है।

चार पहिया वाहन के लिए जिस व्यक्ति ने टेस्ट देना हो उस व्यक्ति को वाहन के द्वारा H की आकृति बनाने के लिए कहा जाता है। आकृति बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखना होता है कि वाहन किसी भी खंबे से ना छुएं।

यदि आरटीओ ऑफिसर को आवेदक के सिग्नल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट में सब कुछ सही नजर आता है, तो वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सहमति दे देता है और इसके बाद ही आवेदक को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जाता है। यदि आरटीओ ऑफिसर को आवेदक के टेस्ट में किसी प्रकार की दिक्कत नजर आती है तो उसे 7 दिन के अंदर अंदर दोबारा टेस्ट देने की सुविधा दी जाती है; दोबारा टेस्ट देने के लिए आवेदक को कुछ फीस जमा करवानी पड़ती है।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें | Driving License 2024 : Guidelines

  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, इसके बाद ही वहपरमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक को License Authorityके पास खुद जाना होता है। वहां पर जाने के पश्चात कुछ फीस जमा करवानी होती है।
  • वाहन से संबंधित सारे दस्तावेज भी आवेदक को अपने पास रखने आवश्यक होते हैं।
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक को DTO या फिर Sub Divisional Magistrate के पास जाना होता है।
  • वहां पर जाने के बादऑफिसर्स द्वारा सारे दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाती है।
  • वेरिफिकेशन के पश्चात परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत दे दिया जाता है।
  • यदि कोई व्यक्ति लाइसेंस में दूसरी पद्धतियां जैसे कि भारी वाहनचलाने की अनुमति प्राप्त करना चाहता है, वह व्यक्ति इस प्रकार की पद्धतियां ऐड करवा सकता है और इसके लिए उसे थोड़ी और फीस जमा करवानी होती है और पद्धतियां ऐड हो जाने से वह व्यक्ति टू व्हीलर,  थ्री व्हीलर एवं भारी वाहन चलाने के लिए अनुमति प्राप्त कर लेता है।

ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना | Renew Driving License 2024

वैलिडिटी खत्म होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना जरूरी होता है यदि ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू ना करवाया जाए जाए तो इस तरह से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को जुर्माना भरना पड़ सकता है तथा कई बार वाहन भी जब्त कर लिए जाते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होते हैं, जिन का होना अनिवार्य है। इन आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:

ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Driving License Renew : Required Documents

  • एप्लीकेशन फॉर्म 9
  • एक्सपायर हो चुके परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ एवं एज प्रूफ
  • 250 रुपए फीस

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने की प्रक्रिया | Driving License Renewal Process 2024

ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन दोनों प्रक्रियाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:

ऑनलाइन रिन्यू प्रक्रिया | Driving License Renewal Online Process 2024

  • आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद renewalपर क्लिक करना  होगा।
  • इसके पश्चात अप्लाई पर जाना होगा।
  • इसके बादकुछ फीस जमा करवाकर स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना होगा।
  • कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट कर दिया जाता है।

ऑफलाइन रिन्यू प्रक्रिया | Driving License Renewal Offline Process 2024

  • आवेदक को आरटीओ ऑफिस में जाकर लाइसेंस अपडेट के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद उस फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे और वह अधिकारियों के पास जमा करवाना होगा।
  • इसके अतिरिक्त आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेशन के लिए फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा कर उस फॉर्म को भरने के बाद आरटीओ ऑफिस में जमा करवाया जा सकता है।
  • डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट कर दिया जाता है।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस एवं परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दोनों ही वाहनों को चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज होते हैं; इसलिए इन दस्तावेजों को समय पर प्राप्त कर लेना चाहिए। विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को भी चैक करना जरूरी होता है ताकि आवेदक कानूनी तौर पर वाहन चलाने के पात्र हो जाएं और उन्हें किसी भी जगह आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और वह स्वतंत्र होकर वाहनों को चला पाए।

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएंसरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्स
Spread the love

Leave a Comment