जाने Excel में Chart क्या है और हम कैसे आसानी से Excel चार्ट बना सकते हैं | What is Chart in Excel in Hindi

Excel में Chart Data को Graph के रूप में दर्शाने का एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। जिसको अनेक टाइप के सिंबल और फोटो के द्वारा Data में प्रस्तुत किया जाता है।

Contents hide

Excel में Chart के Use का Main Motive Data को बेहतर, प्रभावशाली और Easy रूप में प्रस्तुत करना है जिससे Data को आसानी से पढ़ा और समझा जा सके।

Chart का प्रयोग मुख्य रूप से Business में, Share Market और कंपनियों द्वारा उनके Performance में हो रहे Loss/Profit और Data के सही प्रस्तुतिकरण के लिए किया जाता है।

Excel में Chart के कई ऑप्शन उपलब्ध है जिनका चुनाव Worksheet में उपलब्ध Data के आधार पर किया जाता है। आगे इस टॉपिक पर और डिटेल्स से जानेंगे –

इस अध्याय में आगे हम जानेंगे-

  • Elements of Chart: Excel में Chart के तत्व क्या है ?
  • Types of chart: Excel में Chart कितने प्रकार के होते है ?
  • Use of Chart: Excel में Chart कैसे बनाते है ?

एडवांस एक्सेल कोर्स | Advance Excel Course

Excel में Chart के Elements:

चार्ट बनाने वाले प्रत्येक Elements, जिनको मिलाकर एक संपूर्ण Chart का निर्माण होता है , Chart के Elements कहलाते है।

Elements of Chart in Excel 2024

  • चार्ट एरिया: Chart Area में चार्ट के सभी एलिमेंट्स [Chart Title, Legend, Plot Area e.t.c.] समाहित होते है।
  • चार्ट टाइटल – चार्ट के सब्जेक्ट को दर्शाने के लिए चार्ट Title का यूज़ किया जाता है।
  • लिगेंड( Legend): यह Data का वर्गीकरण करके उसे अलग Colors में दर्शाता है जिससे Chart के अंदर दो या दो से अधिक Data के बीच Difference कर पाना Easy हो जाता है। यह Chart के दायी ओर स्थित होता है।
  • एक्सेस टाइटल: यह 2 टाइप के होते है – Horizontal एक्सेस टाइटल और vertical एक्सेस टाइटल, Horizontal एक्सेस टाइटल Y- Axis को और Vertical एक्सेस टाइटल X-Axis को रिप्रेजेंट करता है।
  • डाटा सीरीज: Data Series डाटा बिन्दुओ का एक संग्रह है जो Column , बार या वर्गों की श्रृंखला हो सकती है। यह प्लाट एरिया में स्थित होता है।
  • डाटा लेबल: Data Labels में Data का मान, वर्गों के नाम, स्ट्रक्चर के नाम और Legend शामिल होता है।
  • प्लाट एरिया: Plot Area में चार्ट का सारा Data सम्मिलित होता है। यह Chart का एक Important Part होता है।
Elements of Chart
Elements of Chart

Excel में Chart के प्रकार | Types of Chart 2024 in Excel

Excel में Chart के विभिन्न प्रकार दिए हुए है जिनके नाम है –

  • कॉलम Chart
  • लाइन Chart
  • पाई Chart
  • बार Chart
  • एरिया Chart
  • स्कैटर Chart
  • स्टॉक Chart
  • डोनेट Chart
  • बबल Chart
  • रडार Chart

तो आइये अब हम एक-एक करके हम इन Chart के बारे में डिटेल्स में जानेंगे।

कॉलम चार्ट | Column chart in Hindi

Column chart का प्रयोग सामान्यतः दो व दो से अधिक data के बीच compression करने के लिए किया जाता है। यह चार्ट एक्सेल में बाई default चार्ट के रूप में दर्शाया गया है। यह किसी data की तुलना को Column की आकृति की तरह दर्शाता है।
इसे USE करने के लिए shortcut key ALT+F1 है।

जाने Column chart का प्रयोग कैसे करे | Use of Column Chart in Excel

Excel में Column chart का प्रयोग करने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करे –

  • Data को Select करे।
  • इन्सर्ट tab पर जाये।
  • कॉलम चार्ट के Option को सेलेक्ट करे।
  • कॉलम चार्ट के Option पर Click करते ही विभिन्न प्रकार के चार्ट जैसे 2D, 3D, Cylinder, Cone Pyramid आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद का कोई भी Chart आप Select कर सकते हो और ओके बटन पर क्लिक करे।
Column chart in Hindi
Column chart in Hindi

जाने लाइन चार्ट कैसे बनाये | Line Chart in Hindi 2024

Line chart का प्रयोग करने पर हमे पता चलता है की Data का Flow कैसे चल रहा है, और हम डाटा में हो रहे बदलाव को रिप्रेसेंट करने के लिए लाइन चार्ट का प्रयोग करते हैं।

Line chart डाटा structure को Parallels Lines के रूप में दर्शाता है। इन लाइन्स को देखकर हम आसानी से बता सकते है की डाटा का फ्लो किस टाइम में कितना था और यह फ्लो किस फ्लो में चेंज हो रहा है।

जाने लाइन चार्ट का प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Line Chart in Excel

Excel में Line Chart का प्रयोग करने के लिए नीचे कुछ steps दिए गए है जिनको आपको फॉलो करना है:

  • सबसे पहले Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टेब पर जाये।
  • लाइन चार्ट ऑप्शन पर Click करे।
  • लाइन चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के Types जैसे 2D Line, 3D Line चार्ट आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद की Chart को Select करे।
Line Chart in Hindi
Line Chart in Hindi

जाने पाई चार्ट का यूज़ कैसे करते हैं | Pie Chart in Hindi

Excel में Pie Chart का प्रयोग केवल एक Data श्रृंखला को दर्शाने के लिए करते हैं। Pie Chart एक ऐसी Image है जिसमे एक सर्कल को कई भागो में Divide करके, विभिन्न Colors के द्वारा Data स्ट्रक्चर को दर्शाया जाता है।

पाई चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Pie Chart in Excel

Excel me Pie chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • पाई चार्ट option पर click करे।
  • पाई चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी पाई चार्ट को Select कर सकते हैं।
Pie Chart in Hindi
Pie Chart in Hindi

जाने की है बार चार्ट | Bar Chart in Hindi

बार चार्ट और कॉलम चार्ट की ही तरह Data श्रृंखला को ग्राफ के रूप में दर्शाता है। कॉलम चार्ट ऊर्ध्वाधर खम्भों के रूप में एवं Bar Chart क्षैतिज रूप में आंकड़ों को दर्शाता है। बार चार्ट के X-axis में न्यूमेरिक वैल्यू निहित होते है और Y-axis में data श्रेणियाँ निहित होती है।

बार चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Bar Chart in Excel

Excel में Bar chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • बार चार्ट option पर click करे।
  • बार चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी बार चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही बार चार्ट worksheet पर दिखने लगेगा।
Bar Chart in Hindi
Bar Chart in Hindi

जाने क्या है एरिया चार्ट | Area Chart in Hindi

Area Chart और लाइन चार्ट एक दूसरे के लगभग समरूप होते है। अंतर बस इतना है कि Area चार्ट में लाइन के नीचे का Area किसी विशेष कलर के द्वारा भरा होता है। Area Chart का Use Data Structure में समय के साथ हुए बदलावों को दर्शाने के लिए किया जाता है।

एरिया चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Area Chart in Excel

Excel में Area Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • एरिया चार्ट Option पर Click करे।
  • एरिया चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी एरिया चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही एरिया चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
Area Chart in Hindi
Area Chart in Hindi

जाने क्या है स्कैटर चार्ट और हम कैसे कर सकते हैं इसका प्रयोग | Scatter Chart in Hindi

Scatter Chart को XY चार्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग दो या दो Data श्रृंखला के Comparison मान को Graph के रूप में दर्शाने के लिए किया जाता है।

Scatter Chart का प्रयोग मुख्य्तः न्यूमेरिक वैल्यू के कम्पेरिजन के लिए किया जाता है। यह Data श्रृंखला को विभिन्न प्रकार के Color के बिन्दुओ द्वारा दर्शाता है।

स्कैटर चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Scatter Chart in Excel

Excel में Area Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • स्कैटर चार्ट Option पर Click करे।
  • स्कैटर चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी स्कैटर चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही स्कैटर चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
Scatter Chart in Hindi
Scatter Chart in Hindi

जाने क्या है स्टॉक चार्ट और आप कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं | Stock Chart in Hindi

Stock Chart का प्रयोग Data के अंदर हो रहे Loss/Profit को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। जैसे कि Stock Market Etc

Excel चार प्रकार के Stock Chart बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

  1. Open High Low Close chart
  2. High Low Close chart
  3. Volume High Low Close chart
  4. Volume Open High Low Close chart

स्टॉक चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Stock Chart in Excel

Excel में Stock Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • स्टॉक चार्ट Option पर Click करे।
  • स्टॉक चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी स्टॉक चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही स्टॉक चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
  1. Open High Low Close: Open, High, Low, Close, Chart बनाने के लिए चार तरह के Data column की जरुरत होती है, Open, High, Low और Close, यह Chart बनाने से पहले Data को इसी क्रम में व्यवस्थित करना जरुरी होता है।
  2. High Low Close: High Low और Close Chart बनाने से पहले Data को High Low और Close…. इसी क्रम में व्यवस्थित करना होता है।
  3. Volume High Low Close: इस Chart को बनाने के लिए चार तरह के आंकड़ों Volume, High, Low और क्लोज का Data जरुरी है और Data को इसी क्रम में व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
  4. Volume Open High Low Close: इस Chart को बनाने के लिए इन चार आंकड़ों Volume, Open, High और Low और क्लोज का Data में होना आवश्यक होता है और यह सभी आंकड़े इसी क्रम में व्यवस्थित होने चाहिए।
Stock Chart in Hindi
Stock Chart in Hindi

जाने क्या है डोनट चार्ट और आप कैसे कर सकते हैं इसका प्रयोग | Doughnut Chart in Hindi

एक्सेल में Doughnut Chart एक Pei Chart की तरह कुल मूल्य में प्रत्येक मूल्य के योगदान को दर्शाता है लेकिन इसमें मल्टीप्ल स्ट्रक्चर सम्मिलित होती है।

डोनट चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Doughnut Chart in Hindi

Excel में Doughnut Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • डोनट चार्ट Option पर Click करे।
  • डोनट चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी डोनट चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही डोनट चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
Doughnut Chart in Hindi
Doughnut Chart in Hindi

जाने क्या है बबल चार्ट और आप कैसे कर सकते हैं इसका यूज़ | Bubble Chart in Hindi

Bubble Chart देखने में कुछ स्कैटर चार्ट की तरह ही प्रतीत होता है पर यह दो के बजाय तीन मूल्यों के सेट का Comparison करता है। Bubble Chart का तीसरा मान बुलबुले की आकृति के आकार को निश्चित करता है।

बबल चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Bubble Chart in Excel

Excel में Bubble Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सर्वप्रथम Data को Select करे।
  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • बबल चार्ट Option पर Click करे।
  • बबल चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी बबल चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही बबल चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
Bubble Chart in Hindi
Bubble Chart in Hindi

जाने क्या होता है राडार चार्ट | Radar Chart

Radar Chart का प्रयोग मल्टीपल data श्रेणियों की तुलनात्मक मान को दर्शाने के लिए किया जाता है। यह एक जाल के रूप की आकृति के सामान दिखाई देता है।

Radar Chart में बहुत सारे एक्सिस होते है और सभी एक्सिस एक Point पर मिलते है जो की उसका Main Center Point होता है जहा से सभी ऐक्सिस की उत्पत्ति होती है।

राडार चार्ट के प्रयोग करने के स्टेप्स | Use of Radar Chart in Excel

Excel में Radar Chart का USE करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
सर्वप्रथम Data को Select करे।

  • इन्सर्ट टैब पर जाये।
  • राडार चार्ट Option पर Click करे।
  • राडार चार्ट ऑप्शन पर Click करते ही चार्ट के प्रकार जैसे 2D pie, 3D pie आपको दिखाई देंगे।
  • अब आप अपने पसंद के किसी भी राडार चार्ट को Select कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही राडार चार्ट Worksheet पर दिखने लगेगा।
Radar Chart
Radar Chart

दोस्तों आशा है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी इस पोस्ट के लिए अगर आपके पास कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, धन्यवाद !!

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएंसरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्स
Spread the love

Leave a Comment