गुजरात सूर्यशक्ति किसान योजना | किसानों के लिए सौर पैनल योजना 2024 | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

गुजरात राज्य की सरकार द्वारा बिजली की समस्या से निपटने के लिए राज्य में सूर्य शक्ति किसान योजना चलाने की घोषणा की गई है। यह योजना गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी द्वारा चलाई गई है। सूर्य शक्ति किसान योजना बिजली और किसानों से जुड़ी हुई योजना है। इस योजना का लक्ष्य किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इस योजना के द्वारा किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सूर्य शक्ति किसान योजना के बाद किसानों को रात में खेतों में काम करने की जरूरत नहीं होगी। वह दिन में ही पंप चला कर सभी काम कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गतर 33  जिलों के किसानों को सरकार को सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी और राज्य में बिजली की कमी की समस्या को खत्म किया जाना है।

 गुजरात सूर्य शक्ति किसान योजना का उद्देश्य | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Objectives

  • सूर्य शक्ति किसान योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य के किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। जिससे किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित हो सकेंगे।
  • इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गुजरात राज्य की बिजली की कमी को पूरा किया जाना है और किसानों की आय में वृद्धि किया जाना है।
  • गुजरात सरकार द्वारा सूर्य शक्ति किसान योजना के लागू होने से राज्य में किसानों द्वारा हर साल लगभग 175 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जाएगी और ऐसा होने से राज्य की बिजली की समस्या को कम करने में सरकार को सहायता प्राप्त होगी।
  • सूर्य शक्ति किसान योजना के अंतर्गत गुजरात के किसानों को कम वोल्टेज की समस्या के बिना दिन में 12 घंटे बिजली प्राप्त हो सकेगी।
  • सूर्य शक्ति किसान योजना उन किसानों के लिए है जो बिजली कंपनियों के मौजूदा उपभोक्ता होंगे।
  • इस योजना के तहत पानी और बिजली की बचत होगी।
  • इस योजना के द्वारा किसान की आय दुगनी कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकेगा।

 गुजरात सूर्य शक्ति किसान योजना से लाभ | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Benefits

  • मुफ्त बिजली:- इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगने के बाद जो बिजली उत्पन्न होगी। उसका इस्तेमाल किसान खुद के लिए कर सकेंगे और ऐसा होने पर किसानों को बिना कोई बिजली कनेक्शन लिए मुफ्त में बिजली प्राप्त हो सकेगी।
  • आय में वृद्धि:- इस योजना के तहत सोलर पैनल से बनाई गई बिजली को किसान सरकार को बेच सकेंगे और ऐसा करने से किसानों की आय में वृद्धि भी होगी।
  • बिजली यूनिट:- सरकार द्वारा किसानों से बिजली ₹7 प्रति यूनिट के दर पर खरीदी जाएगी।करेगा हालांकि की बिजली खरीदने की यह दर 7 सालों के लिए निर्धारित की गई है। लेकिन 7 सालों के बाद सरकार द्वारा किसानों से 18 साल तक 3.5 रुपए के हिसाब से बिजली खरीदी जाएगी।
  • प्रदूषण मुक्त बिजली:- इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को डीजल या पेट्रोल से चलने वाले पंपों की जरूरत नहीं होगी। जिससे कि सोलर पैनल लगाने से प्रदूषण मुक्त बिजली राज्य के किसान प्राप्त कर सकेंगे।
  • बिजली की बचत:- गुजरात सरकार के मुताबिक सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का केवल 26% हिस्सा किसानों द्वारा उपयोग किया जाएगा और बाकी 74% बिजली किसान सरकार को बेच सकेंगे।

 गुजरात सूरत शक्ति किसान योजना सब्सिडी दर | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Subsidy Rate

  • सब्सिडी:-  सूर्य शक्ति किसान योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने में जो खर्च आएगा, उस खर्चे में से 5% खर्चा किसान द्वारा किया जाएगा और 60% खर्चा सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा और 35% राशि को किसान को कर्ज के रूप में बैंक से प्राप्त करना होगा।
  • ब्याज दर:- किसानों को यह कर्ज की राशि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा ही प्राप्त होगी और यह कर्जा किसान को बैंक द्वारा 4.5% से लेकर 6% की ब्याज दर पर दिया जाएगा।

 गुजरात सूर्य शक्ति किसान योजना के लिए पात्रता | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Eligibility

  • गुजरात का निवासी:-यह योजना गुजरात राज्य सरकार द्वारा गुजरात के निवासियों के लिए शुरू की गई है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत गुजरात के निवासी ही आवेदन देकर बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
  • किसान:- यह योजना किसानों के लिए भी शुरू की गई है, इसलिए जो किसान खेती करके अपना पेट पालते हैं। इसलिए किसान भी इस योजना के पात्र बन सकेंगे।

 गुजरात सूर्य शक्ति किसान योजना के लिए दस्तावेज | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के पेपर की कॉपी
  • बैंक अकाउंट डिटेल आदि

 गुजरात सूरत शक्ति किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Registration Process

  • सूर्य शक्ति किसान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदन को इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को सूर्य शक्ति किसान योजना का आवेदन फार्म दिखाई देगा।
  • आवेदक को इस फार्म पर क्लिक करना होगा और फार्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवेदक को इस फार्म को वेबसाइट पर सबमिट करना होगा।
  • फार्म को सबमिट करने के बाद आवेदक को जो स्लिप मिलेगी आवेदक को उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखना होगा।

गुजरात सूर्य शक्ति किसान योजना हेल्पलाइन नंबर | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana 2024 : Helpline Number

इस योजना से संबंधित राज्य सरकार द्वारा कोई टोल फ्री या हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। इसलिए जो भी जानकारी चाहिए होगी। वह आवेदक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।

गुजरात राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गई। यह सूर्य शक्ति किसान योजना किसानों के साथ साथ सरकार के लिए भी फायदेमंद होगी और इस योजना के द्वारा किसान खुद के लिए बिजली उत्पन्न कर सकेंगे और बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत कम खर्चे पर बिजली प्राप्त होगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Gujarat Sarkari YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment