हरियाणा सक्षम योजना 2024 | Haryana Saksham Yojana 2024, Registration, Eligibility, Benefits

हरियाणा साक्षम योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा 1 नवंबर 2016 को की गई थी। इस योजना के द्वारा राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी कीसंख्या में बहुत कमी आई है। यदि लाभार्थियों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो लाभार्थियों को जल्दी से जल्दी हरियाणा सक्षम योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भर देना चाहिए। यह योजना काफी कारगर सिद्ध हुई है। इस योजना में भाग लेने वाले उम्मीदवार को उसकी योग्यता के आधार पर सरकारी तथा निजी कंपनी में काम दिया जाएगा। योजना अब तक हजारों युवाओं को नौकरी तथा बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर चुकी है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। हरियाणा सक्षम योजना द्वारा उम्मीदवारों को काफी अच्छे तनख्वाह प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य केबल कार युवाओं को रोजगार देना ,है ताकि हरियाणा का युवा वर्ग संकट में ना रहे।

हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य | Haryana Saksham Yojana 2024 : Objectives

हरियाणा सक्षम योजना राज्य के जो युवा शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार हैं, या उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल पाती है। उन बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ साथ हैं बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। सक्षम योजना के द्वारा राज्य के बेरोजगारी को कम करना और बेरोजगार शिक्षित युवाओं योग्यता के आधार पर नौकरी देकर उचित मासिक वेतन प्रदान किया जाना है। हरियाणा सक्षम योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं तथा युक्तियां तो नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा आत्मनिर्भर बनाना है इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा।

हरियाणा सक्षम योजना के लाभ | Haryana Saksham Yojana 2024 : Benefits

  • हरियाणा सक्षम योजना के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • इस योजना के द्वारा हरियाणा राज्य की बेरोजगारी दूर होगी।
  • युवाओं को रोजगार के साथ साथ हैं ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे उनकी कार्यकुशलता भी बढ़ेगी।
  • इस योजना के द्वारा पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 1 दिन में 4 घंटे ही काम करना होगा।

हरियाणा सक्षम योजना की विशेषताएं | Haryana Saksham Yojana 2024 : Features

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर राज्य की बेरोजगारी दर को कम किया जाना है।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी केवल 3 सालों तक ही ले सकेंगे।
  • हरियाणा सक्षम योजना के द्वारा राज्य सरकार मैट्रिक पास को 100 रुपए प्रति महीना, इंटरमीडिएट को 900 रुपए प्रति महीना, ग्रेजुएट को 1500 रुपए प्रति महीना और पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रुपए प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।
  • इस योजना के लिए 21 से 35  वर्ष के हरियाणा के युवा आवेदन कर सकेंगे।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की आमदन 3 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आदि शिक्षित युवा ही आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा सक्षम योजना के लिए पात्रता | Haryana Saksham Yojana 2024 : Eligibility

  • इस योजना के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मैट्रिक, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आमदन 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी प्राइवेट या सरकारी आवेदन संस्थान से काम के विषय में किसी भी प्रकार से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदक का बेरोजगार होना अनिवार्य है।

हरियाणा सक्षम योजना के लिए दस्तावेज | Haryana Saksham Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  •  पैन कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  बैंक खाता
  •  मोबाइल नंबर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा सक्षम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Haryana Saksham Yojana 2024 : Registration Process

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा साक्षम योजना की ऑफिशल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक को लॉगइन/ साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आवेदक को अपनी क्वालीफिकेशन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी शिक्षा योगिता  का चयन करना होगा, इस विकल्प करेंगे तो नया कंप्यूटर टैब खुलेगा।
  • इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और सक्षम युवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन करना होगा।
  • पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक के फार्म में भरे हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आवेदक को पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • इस पासवर्ड की मदद से आवेदक लॉगिन कर सकेंगे।

हरियाणा सक्षम योजना की लॉगइन प्रक्रिया | Haryana Saksham Yojana 2024 : Login Process

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा सक्षम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक को लॉगइन/ साइन इन का विकल्प दिखाई देगा।
  • आवेदक को इस विकल्प करना होगा, विकल्प पर क्लिक करने के बाद सक्षम योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने अगले पेज पर लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदक को इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरह आवेदक की  लॉगइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा सक्षम योजना हेल्पलाइन नंबर | Haryana Saksham Yojana 2024 : Helpline Number

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक को Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदक को कांटेक्ट डिटेल्स दिखाई देंगे।

आवेदक इन  हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क  कर सकेंगे:

Mobile No.-91-01722710215

E-mail ID- [email protected]

हरियाणा साक्षम योजना के द्वारा सरकार बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देगी, ताकि वह अपने जीवन का निर्वाह आसानी से कर सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही वह इस योजना के पात्र बन सकेंगे और इस योजना द्वारा रोजगार प्राप्त करके आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकेंगे। इस योजना से हरियाणा राज्य में भी बेरोजगारी की समस्या खत्म हो सकेगी

हरियाणा सरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment