हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2024, एप्लीकेशन फॉर्म | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों में ऐसी कई योजनाएं बनाई हैं जो कि बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है, उन्हीं योजनाओं में से एक योजना है ‘बेटी है अनमोल’ योजना। यह योजना हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई है। इस योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई को लेकर कई फैसले लिए गए हैं तथा कई सुविधाएं प्रदान की गई है। इस योजना के लिए 32.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं और अभी तक 98193 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा चुका है और अभी भी यह योजना निरंतर जारी है।

Contents hide

बेटी है अनमोल योजना की शुरुआत 2024 में की गई है और इससे हिमाचल प्रदेश सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना के तहत बच्चियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाने हेतु उनकी वित्तीय सहायता की जाएगी ताकि वह फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े।

बेटी है अनमोल योजना का उद्देश्य | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Objectives

जो बच्चियां गरीब परिवारों से संबंध रखती हैं परंतु से आगे पढ़ाई करना चाहती हैं और उनकी फाइनल कंडीशन ऐसी नहीं है कि अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सके तो उन बच्चियों की सहायता करना ही इस योजना का मकसद है। पढ़ाई के लिए प्रेरित करना तथा पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के लाभ | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत बेटियों को पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता राज्य सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत ₹10000 की स्कॉलरशिप बेटी के जन्म के समय पर दी जाएगी।
  • पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक ₹300 से लेकर ₹1200 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि लड़कियोंके लिए किताबें और यूनिफार्म का प्रबंध किया जा सके।
  • जो लड़कियां बारहवीं कक्षा के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखती हैं उन लड़कियों को5000 रुपए की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से जब वित्तीय सहायता प्रदान होगी तो वह परिवारजो बच्चियों की पढ़ाई को लेकर चिंतित होते थे उनकी चिंता भी खत्म हो जाएगी।
  • ऐसे परिवार जो बच्चियों की पढ़ाई पर खर्चा करना फजूल समझते थे उनकी सोच में भी बदलाव आएगा क्योंकि इस योजना के जरिए उन्हें बच्चियों की पढ़ाई के लिए खर्चा करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी क्योंकि राज्य सरकार ही मन की सारी आवश्यकताओं को पूरा कर देगी।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत जारी किए गए दिशानिर्देश | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Guidelines

  • जिन बच्चियों के परिवार हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हीं को इस योजना केतहत आवेदन करने की अनुमति होगी।
  • हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत उन्हीं परिवारों की बेटियों को लाभ जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
  • इस योजना का लाभपरिवार की दो बेटियों को भी दिया जाएगा।
  • आवेदक को बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी उपलब्ध करवाना अनिवार्यहै।
  • बेटियों के स्कूल केहेड मास्टर के द्वारा प्रदान किया गया लेटर जमा कराना अनिवार्य हैं।
  • परिवार की सालाना आमदनी को दर्शाता एक दस्तावेज जमा करवाना भी अनिवार्य हैं।
  • जिस बेटी को लाभ देने के लिए आवेदन किया उसका बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • एज प्रूफ
  • आयकर प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा वेरीफाई किया हुआ लेटर

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Registration Process

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आवेदक अपनी इच्छा अनुसार किसी भी सुविधा का इस्तेमाल करके आवेदन कर सकता है। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रियाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Online Registration Process

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana
Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर बेटी है अनमोल योजना का एक लिंक दिखाई देगा, इस लिंक को क्लिक करना होगा।
  • लिंक को क्लिक करने के बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करनाहोगा।
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलजाएगा, एप्लीकेशन फॉर्म में  मांगी गई सारी जानकारी जैसे की एप्लीकेशन डिटेल, एड्रेस डिटेल, रजिस्ट्रेशन डिटेल आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट बटन दिखाई देगा, इस सबमिट बटन को क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदकको Login to Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक लॉगइनफॉर्म खुल जाएगा, इस लॉगइनफॉर्म में भी मांगी गई सारी जानकारीजैसे कि बेटी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आधार संख्या, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज भीअपलोड करने होंगे।
Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana
Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत ऑफलाइन प्रक्रिया | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Offline Process

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद बेटी है अनमोल योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा, इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फॉर्मका प्रिंट आउट निकलवाना होगा, इस प्रिंटआउट में सारी जानकारी भरने के बाद कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों को लोक मित्र केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ ऑफिस में जाकर जमा करवाना होगा।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत चयन प्रक्रिया | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Selection Process

ऑफलाइन ऑनलाइन तरीके से  प्राप्त हुए एप्लीकेशन फॉर्म को अधिकारियों द्वारा वेरीफाई किया जाता है और इसके बाद यदि सारी इंफॉर्मेशन सही निकले तो उस परिवार को बेटी की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि देने आरंभ कर दी जाती है जोकि बेटी के अकाउंट में डायरेक्ट ही जमा करवाई जाती है।

संपर्क | Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : Helpline Number

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है या फिर इस योजना के तहत कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए ईमेल आईडी तथा हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाया गया है, जहां पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा समस्या का निवारण भी प्राप्त किया जाता है।

ईमेल आईडी: [email protected]

हेल्पलाइन नंबर: 18001808076

बेटी है अनमोल योजना एक ऐसी योजना है जोकि बेटियों को उनके भविष्य के लिए तैयार करेगी और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने के लिए  बेटियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। उन लोगों की सोच में भी बदलाव होगा क्योंकि बच्चियों की पढ़ाई को लेकर नकारात्मक सोच रखते हैं। इसलिए हमारा यही मानना है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई के योजना एक बहुत ही अच्छी पहल है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जुड़ना चाहिए और बेटियों की पढ़ाई के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Himachal Pradesh Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment