हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना 2024, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | HP Grihini Suvidha Yojana 2024

हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी इलाका है जहां पर बहुत ही कम सुविधाएं उपलब्ध है। विशेष करके खाना बनाने के लिए लकड़ी पर ही निर्भर है। जिस वजह से महिलाओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के निवारण के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना नामक एक योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत महिलाओं को खाना पकाने के लिए क्या कनेक्शन तथा क्या चूल्हे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने जिस तरह उज्वला नामक योजना की शुरुआत की है, बिल्कुल उसी तरह से हिमाचल सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना लॉन्च की है। इस योजना की शुरुआत 8 जनवरी, 2019 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा की गई। इस योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए ₹12 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। यह योजना महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण का ही एक प्रकार है, जो कि महिलाओं को गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई है।

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना का उद्देश्य | Himachal Pradesh Grihini Suvidha Yojana 2024 : Objectives

आज भी कई ऐसे परिवार हैं जो कि खाना पकाने के लिए पुरातन तरीकों का ही इस्तेमाल कर रही हैं जैसे की लकड़ी का इस्तेमाल करके खाना पकाना। इस तरह खाना पकाने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है क्योंकि खाना पकाते समय जब धुआ निकलता है उसमें की वजह से  महिलाओं को अस्थमा जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। पर्यावरण पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। इन्हीं समस्याओं के निवारण हेतु हिमाचल गृहणी सुविधा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को गैस कनेक्शन एवं गैस के लिए उपलब्ध करवाना है जो अभी तक लकड़ी का इस्तेमाल करके ही खाना पकाते हैं।

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के लाभ | Himachal Pradesh Grihini Suvidha Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन एवं गैस स्टोव उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • एक गैस सिलेंडर के लिए सोलह सौ रुपए, रेगुलेटर गैस पाइप और गैस के साथ अगले गैस सिलेंडर के लिए ₹600 भी इसी योजना के माध्यम से लाभार्थियों को दिए जाएंगे।
  • गरीब एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को जब गैस कनेक्शन एवं गैस स्टोव प्राप्त हो जाएंगे तो वह खाना पकाने के लिए इनका इस्तेमाल करने लगेंगे, जिस सेधुए से होने वाले नुकसान से उन्हें राहत मिलेगी एवं पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  • इस योजना के तहत 2 वर्ष के अंदर अंदर सभी परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन एवं तो उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अनुसारहिमाचल प्रदेश के36 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • इंधन और लकड़ियों की जगह जबएलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होने लगेगा, तब लोग पेड़ों को काटना छोड़ देंगे।
  • इस योजना के सफलतापूर्वक लागू हो जाने से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की संरचना होगी।

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश | Himachal Pradesh Grihini Suvidha Yojana 2024 : Guidelines

  • इस योजना के अनुसार केवल हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं, दूसरे राज्यों से संबंधित लोग योजना के तहत किसी भी प्रकार का लाभउठा नहीं सकते।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत फायदा नहीं उठाया हो।
  • जिन लोगों के पास किसी भी योजना के तहत पहले से ही गैस कनेक्शन उपलब्ध हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
  • सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को इस योजना के माध्यम से किसी भी प्रकार का फायदा नहीं पहुंचाया जाएगा और ना ही उन्हें आवेदन करने की अनुमति है।
  • गैस सिलेंडर की सप्लाई खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वाराकी जाएगी।
  • गैस कनेक्शन के साथ जितने भी सामान जैसे कि गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाइप आदि गैस एजेंसी से ही प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • गरीब परिवारों को ही इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत जो आवेदन पत्र भरा जाएगा उस आवेदन पत्र को बहुत ही ध्यान से भरना होगा क्योंकि यदि इसमें किसी भी प्रकार की गलती हो गई, तो विभाग द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है।जिस व्यक्ति का एप्लीकेशन फॉर्म एक बार रिजेक्ट कर दिया गया उसको दोबारा आवेदन करने की अनुमति नहीं है; इसलिए पहले से ही ध्यान रखना जरूरी है।

हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Himachal Pradesh Grihini Suvidha Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • बिजली या पानी का बिल
  • वोटर आईडी
  • एलआईसी पॉलिसी
  • बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परिवार की आमदनी से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया | Himachal Pradesh Grihini Suvidha Yojana 2024 : Registration Process

HP Grihini Suvidha Yojana Registratoin
HP Grihini Suvidha Yojana Registratoin

हिमाचली गृहणी सुविधा योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसका वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:

  • हिमाचल ग्रहणीसुविधा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • इसके बाद एक होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Citizen सर्विसेज में “Download Forms” के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
HP Grihini Suvidha Yojana Form Download
HP Grihini Suvidha Yojana Form Download
  • होम पेज पर अलग-अलग योजनाओं के फॉर्म दिखाई देंगे, उन सभी फॉर्म में से गृहणी सुविधा योजना के फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सारी जानकारी भरनी होगी जैसे कि नाम, पता, आधार संख्या इत्यादि तथा इसके साथ कुछ दस्तावेज की कॉपी भी अटैच करनी होगी।
  • इस फॉर्म कोखाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास जमा करवाना होगा।
  • यदि विभाग जानकारी सही तो उनके द्वारा वेरिफिकेशन के पश्चात अप्रूवल दे दिया जाता है तथा जिन लोगों को अप्रूवल प्राप्त हो जाता है, उन्हीं को इस योजना के मद्देनजर गैस कनेक्शन एवं गैस उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।

भले ही केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है परंतु अभी भी हिमाचल में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है और वह उज्ज्वला योजना के तहत फायदा भी नहीं उठा पाए। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए ही राज्य सरकार ने अपनी तरफ से हिमाचल गृहणी सुविधा योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य मकसद यही है कि सभी गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा सके और उन्हें भी प्रदूषण मुक्त सुख सुविधाएं प्रदान की जा सके।

Himachal Pradesh Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment