हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना 2024, बगीचे और पार्क का निर्माण | HP Panchvati Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

हिमाचल प्रदेश में नए बगीचे बनाने और पुराने बगीचों की दशा को सुधारने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है ‘पंचवटी योजना’। यह योजना ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट योजना के रूप में शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ तैयार बगीचे तथा पार्कों का निर्माण  किया जाएगा। इस योजना के द्वारा हिमाचल प्रदेश में 100 पार्क तथा बगीचे बनाए जाएंगे, जहां पर बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन बगीचों में फल, फूलों के इलावा औषधियों के पौधे भी उगाए जाएंगे।

पंचवटी योजना का सारा संचालन ग्रामीण क्षेत्र के मनरेगा विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने की है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की हरियाली को और ज्यादा बढ़ाने के लिए ही इस योजना का आगाज किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार का मानना है कि यदि बगीचे और पार्क बनाए जाएं तो इससे पर्यावरण को काफी ज्यादा फायदा होगा।

हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना का उद्देश्य | HP Panchvati Yojana 2024 : Objectives

राज्य में हरियाली को बढ़ाने तथा बुजुर्गों के बैठने के लिए सुख सुविधाओं से समृद्धि नए बगीचे  एवं पार्क बनाना  इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी इलाका है और वहां पर बहुत ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से सबसे ज्यादा बुजुर्ग ही परेशान होते हैं क्योंकि वह वृद्ध अवस्था के कारण ज्यादा ऊंची पहाड़ियों पर नहीं जा सकते। ऐसे में उनके  बैठने के लिए तथा मनोरंजन के लिए कुछ ऐसे पार्क एवं बगीचों का निर्माण किया जाएगा जो कि उन्हें खुशी प्रदान करेंगे।

बुजुर्गों को भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है ताकि वह अपने आप को अकेला ना महसूस करें। इस योजना का उद्देश्य बिल्कुल साफ है कि इससे उन बुजुर्ग लोगों को फायदा होगा जो अकेलेपन से जूझ रहे हैं और घर में बैठे-बैठे बहुत ज्यादा अकेले हो गए हैं और उन्हें अब घर एक कैद की तरह लगने लगा है।

 हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना के लाभ | Himachal Pradesh Panchvati Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना के अधीन ना केवल पार्क और बगीचे बनाए जाएंगे बल्कि वहां पर कई सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी जो कि बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए होंगी।
  • इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 100 बगीचों का निर्माण किया जाएगा।
  • प्रत्येक बगीचे औरपार्क के निर्माण पर 5 लाख  से 10 लाख रुपए तक का खर्च किया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काम के अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में ही बगीचे औरपार्क निर्मित किए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत बगीचे और पार्कों का निर्माण करने के लिए मनरेगा के मजदूरों को हायर किया जाएगा, जिससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी।
  • मनरेगा मजदूरों को जो मजदूरी दी जाएगी, वह डायरेक्ट उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना के तहत उन मजदूरों को काम मिल जाएगा जो गरीबी की वजह से दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रही थी, इसयोजना से उनको काम मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी।
  • पंचवटी योजना के तहत राज्य सरकार उन ग्रामीण व्यक्तियों को काम करने की अनुमति देगी, जो बगीचों का निर्माण करने के लिए मनरेगा से जुड़े हुए हैं।
  • इस योजना के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी तथा ग्रामीण क्षेत्र भी साफ-सुथरे नजर आने लगेंगे।

जिले और ब्लॉक जहां पर पंचवटी योजना के तहत पार्क और बगीचे तैयार किए जाएंगे | HP Panchvati Yojana 2024 : Process

हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना के पहले चरण के अंतर्गत दिन जिलों और ब्लॉक्स में पार्क और बगीचे तैयार किए जाएंगे, उनके नाम निम्नलिखित प्रकार हैं:

  • कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट में नगरोटा बगवां और सुलह ब्लॉक में  बगीचा और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
  • सोलन डिस्ट्रिक्ट के पांवटा साहिब और पश्चाद ब्लॉक मेंबगीचा और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
  • हमीरपुर के नादौन में भी पार्कों और बगीचों का निर्माण किया जाएगा।
  • शिमला के रोहड ब्लॉक मेंबुजुर्गों के लिए पार्कों और बगीचों का निर्माण किया जाएगा।
  • चंबा के भटियात और तीसा में भी पार्क तथा बगीचे तैयार किये जायेंगे।
  • किन्नौर के कल्पा ब्लॉक में पंचवटी योजना के अंतर्गत पार्क तथा बगीचे तैयार किए जाएंगे।
  • सिरमौर के कंडाघाट में पंचवटी योजना के अंतर्गत पार्क एवं बगीचों का निर्माण किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना के तहत जारी किए गए दिशानिर्देश | Himachal Pradesh Panchvati Yojana 2024 : Guidelines

  • पंचवटी योजना के अनुसार बगीचों और पार्कों का निर्माण केवल हिमाचल प्रदेश में ही किया जाएगा।
  • विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
  • पार्क या बगीचा बनाने की विधि कम से कम 1 बीघा जमीन होनी अनिवार्य है।
  • मनोरंजन के साधन, औषधियों के पौधे तथा पैदल पत्र और अन्य बुनियादी जरूरतें योजना के मद्देनजर पूरी करने अनिवार्य होगी।
  • इस योजना के तहत केवल उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों और बगीचों का निर्माण किया जाएगा,जहां पर आबादी 90% या उससे ज्यादा हो।
  • इस योजना के तहत उन्हीं उसी जमीन पर बगीचे और पार्कों का निर्माण किया जाएगा जो समतल हो अर्थात समतल जमीन होना अनिवार्य है तभी बगीचों और पार्कों का निर्माण किया जा सकेगा।

हिमाचल प्रदेश पंचवटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट | HP Panchvati Yojana 2024 : Online Application

जो भी हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और पंचवटी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट भी शुरू की गई है। शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वह पंचवटी योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि उनका कोई सवाल है तो उसका जवाब भी उन्हें इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा। पंचवटी योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारियां एवं अपडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर  डाल दी जाती है।

ऑफिशियल वेबसाइट | Himachal Pradesh Panchvati Yojana Official Website

पंचवटी योजना एक ऐसी योजना है जिससे लोगों को टहलने तथा योग अभ्यास वगैरा करने के लिए अच्छे बगीचे और पार्क मिल जाएंगे। पहाड़ी क्षेत्र जहां पर इतने उबड़ खाबड़ इलाके होते हैं कि बुजुर्ग वहां पर नहीं जा सकते उनके लिए यह पार्क और बगीचे टहलने एवं मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छे साबित होंगे। इससे ना केवल लोगों को पार्क जैसी सुविधा मिलेगी बल्कि बेरोज़गार लोगों को भी रोजगार मिल जायेगा अर्थात यह योजना सब के लिए ही फायदेमंद योजना है।

Himachal Pradesh Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं

 

Spread the love

Leave a Comment