झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना 2024 | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

झारखंड सरकार ने किसानों की मदद के लिए बहुत सारी योजनाएं पहले भी तैयार की है और अब भी तैयार कर रही है। उन्हें योजनाओं की तरह झारखंड सरकार ने एक और किसान सहायता योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है ‘झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना’। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अपने राज्य में रहने वाले किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को फलदार वृक्षों की बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Contents hide

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना की घोषणा 4 मई, 2020 को की गई। इस योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा की गई। इस योजना का लक्ष्य 50000000 फलदार पौधे लगाना है और इसीलिए राज्य सरकार किसानों को सहायता प्रदान कर रही है।

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना का उद्देश्य | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Objectives

झारखंड बिरसा हरिराम योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें न केवल फसलें पैदा करने के लिए बल्कि बागवानी जैसे सहायक व्यवसाय को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करना है। इसी उपलक्ष्य में राज्य सरकार किसानों को भूमि आवंटित कर रही है। इस योजना का उद्देश्य यही है कि किसान फलदार वृक्ष लगाए और उससे अपनी आजीविका कमाए।

झारखंड धान खरीद योजना 2024

 

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना की अन्य विशेषताएं | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Features

  • इस योजना के तहत 5 लाख परिवारों को और फलदार पौधों का पट्टा दिया जाएगा।
  • पूरे राज्य में 5 करोड पौधे लगाए जाएंगे और राज्य सरकार की नाशिक इत्यादि की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी।
  • प्रखंड तथा जिला स्तर पर प्रसंस्करणइकाइयां स्थापित की जाएंगी ताकि उत्पाद को सरल रूप से बाजार में उपलब्ध करवाया जा सके।
  • इस योजना के तहत 3 वर्ष के दौरान किसानोंके लिए वार्षिक आमदनी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत रोजगार सृजन किया जाएगा और बुजुर्ग महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

 झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभ | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
  • इस योजना के तहत जिन किसानों के पास हजारों एकड़ भूमि है परंतु वह बेकार पड़ी है उसे आर्थिक उपयोग में लाया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे और इससे राज्य की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी एवं प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़ेगी।
  • पौष्टिक भोजन के रूप में फल एक अत्यंत उत्तम खाद्य पदार्थ है और यदि राज्य में फल भारी मात्रा में उत्पादन किए जाएंगे तो इससे राज्य के लोगों को ताजा फल उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएंगे।
  • ना केवल राज्य के अंदर फलों की बिक्री होगी बल्कि दूसरे राज्यों में भी फलों को बेचा जाएगा जिससे राज्य की आर्थिक व्यवस्था ऊपर उठेगी।
  • प्रदूषण की समस्या कम होगी और वातावरण में हरियाली बढ़ेगी।
  • वृक्षों की लकड़ियां इमारती लकड़ियों के रूप में इस्तेमाल की जा सकेंगी इससे दोहरा फायदा होगा।
  • इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • इस योजना के तहत पौधों की देखभाल के लिए महिलाओं के समूह निर्धारित किए जाएंगे जिन्हें फलदार पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
  • सरकार के अनुसार इस योजना से 3 वर्षों बाद किसानों को लगभग ₹50000 तक की सालाना आमदनी होगी।
  • राज्य सरकार के अनुसार बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 450 एकड़ में फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत जो पौधे लगाए जाएंगे उनकी देखभाल बागवानी मित्रों द्वारा की जाएगी और पौधारोपण का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से आदिवासी, पिक्चर लग काम मिलेगा और ग्रामीण इलाकों में लगातार आमदनी के साधन बने रहेंगे।

 झारखंड राशन कार्ड 2024

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगने वाले पौधे | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Planting

  • अम्रपाली, मल्लिका प्रजाति के आम एवं अमरूद, नींबू, बेर, कटहल, शरीफा, लेमन ग्रास जैसे खुशबूदार पौधे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
  • फाइनेंसियल इयर 2020-21में झारखंड के सभी 24 जिलों में 31,667.68 एक निजी जमीन पर 3,26,800 फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
  • झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत33764 ग्रामीण परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा और उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

 झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कीट पालन को बढ़ावा | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 150 एकड़ भूमि पर कीट पालन एवं लाह पालन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे ताकि वह मित्र कीटों का पालन करके खेती में अपना योगदान दे सकें और अपनी कमाई को भी बढ़ा सकें।

इसी योजना के तहत आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ोतरी देने के लिए मनरेगा कर्मियों को पौधों की गुणवत्ता पर ध्यान रखने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी तथा राज्य स्तर पर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि वह पौधों की गुणवत्ता पर पूर्ण ध्यान दे सकें। यदि अब की बात करें तो 45 राज्य स्तरीय प्रशिक्षण  केंद्र,  800 प्रखंड मुख्य प्रशिक्षक तथा ग्राम ग्रामीण स्तर पर 4,840 बागवानी मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है जो कि बागवानी पर पूरा ध्यान देंगे और यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समाधान उपलब्ध करवाएंगे। 100% बागवानी योजनाओं में लगाए गए पौधों की गिनती करके इसकी रिपोर्ट राज्य स्तर के बड़े अधिकारियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।

झारखंड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना

 

 झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जारी किए गए दिशानिर्देश | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Guidelines

  • झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना केवल झारखंड में रहने वाले मूल निवासियों के लिए ही बनाई गई है, अन्य राज्य के लोग इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
  • आवेदक के पास अपनी जमीन होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गतफाइनल वेरीफिकेशन के बाद ही लाभार्थियों को अपनी जमीन पर फलदार पौधे लगाने की अनुमति मिलेगी।
  • टेंडर प्रक्रिया द्वारा पौधे खाद उर्वरक कीटनाशक दवा की खरीदारी की जाएगी और ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम दिया जाएगा।

 झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Registration

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने पंचायत के विकास कमेटी के पास पास एप्लीकेशन देनी होगी। इस एप्लीकेशन में आवेदक को अपनी जमीन से संबंधित कागजात भी देने होंगे, जिसके बाद वेरिफिकेशन होगी तथा आवेदक को अप्रूवल मिलने तक का इंतजार करना होगा।

झारखंड एसएससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024

 

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयन प्रक्रिया | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana 2024 : Selection Process

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पंचायत स्तर पर विकास कमेटी द्वारा किया जाएगा। पंचायत सचिव, मुखिया वार्ड एवं प्रखंड स्तर विकास कमेटी के अधिकारी लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे और उनके नेतृत्व में स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना सरकार की एक काफी महत्वपूर्ण योजना है और यह आम लोगों के लिए भी उपयोगी है। इस योजना के तहत पौधे लगाकर किसान आमदनी प्राप्त कर पाएंगे। जो भी किसान इस योजना के तहत पौधारोपण करना चाहते हैं उन्हें प्रखंड कार्यालय से संपर्क करना होगा।

Jharkhand Sarkari YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial

 

Spread the love

Leave a Comment