झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं झारखंड राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक योजना के विषय में जिसका नाम है झारखंड प्रधानमंत्री उज्जवल योजना। यह उज्ज्वला योजना क्या है, क्यों झारखंड राज्य सरकार द्वारा उज्जवल योजना का निर्माण किया गया। इस योजना के तहत किन किन लोगों को लाभ प्राप्त होगा और कैसे व्यक्ति आवेदन कर पाएंगे इस योजना के लिए इन सभी विषयों पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं झारखंड प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के विषय में तो अंत तक हमारे ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का परिचय | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024

  • दोस्तों जब भारत देश में मोदी सरकार का राजत्व स्थापित हुआ। तब हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के हर गरीब अंचल की महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए एक योजना का निर्माण किया गया था। जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवल योजना दिया था।
  • प्रधानमंत्री उज्जवल योजना संपूर्ण भारत वर्ष के ग्रामीण महिलाओं के लिए किसी उपहार से कम नहीं है क्योंकि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वादा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया था।
  • झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार एक विशेष कारण से हुआ वह कारण यह था कि 1 फरवरी 2024 में जब हमारे देश का बजट पेश हुआ था।उसी बजट में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा उज्ज्वला योजना के बजट की घोषणा की गई थी जिसके तहत 10000000 लाभार्थियों तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने की बात कही गई थी।
  • वित्त मंत्री जी का कहना था कि लॉकडाउन एवं कोरोना के कारण हमारे भारत देश में ईंधन की आपूर्ति बहुत तेजी से हुई थी। इस कारण इस योजना का विस्तार हर राज्य में किया जा रहा है।
  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की स्थापना भी इन्हीं कारण से हो रही है।
  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड राज्य के 5000 परिवारों को मुफ्त में गैस प्रदान किया जाएगा झारखंड राज्य सरकार की ओर से।

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024 : Objectives

  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कहते हैं झारखंड राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
  • जून 2024 से झारखंड प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का कार्य झारखंड राज्य में शुरू हो चुका है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गैस जब खत्म हो जाएगा तो उसकी रिफ्लिंग भी केंद्र सरकार द्वारा ही की जाएगी। इसलिए झारखंड राज्य के निवासियों को गैस खत्म होने पर भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह सब कुछ केंद्र सरकार द्वारा कर दिया जाएगा।
  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से झारखंड राज्य के सभी गरीब व्यक्तियों जिनके पास मुफ्त गैस कनेक्शन है उनको सोलह ₹1600 प्रदान किए जाएंगे गैस सिलेंडर को रिफ्लिंग करने के लिए।

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य लाभ | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024 : Benefits

  • दोस्तों झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक झारखंड में कुल 3200000 से भी अधिक परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है।
  • जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे आते हैं यानी जिनके पास बीपीएल कार्ड है। केवल वही व्यक्ति झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा पाएंगे।
  • झारखंड राज्य के निवासियों को प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।
  • झारखंड राज्य के महिलाओं को अब चूल्हा जलाकर खाना बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • चुला जलाकर खाना बनाने से महिलाओं को सांस संबंधित बीमारी भी होती थी जो अब मुफ्त गैस कनेक्शन के कारण नहीं होगी।

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कौन-कौन लोग आवेदन कर पाएंगे | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024 : Registration

  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केवल झारखंड राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदन कर पाएंगे।
  • आवेदन केवल महिला ही कर सकती हैं।
  • जो भी महिलाएं झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं उनकी वर्ष 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के पास बीपीएल कार्ड होना अति आवश्यक है।
  • घर की महिलाएं खाना बनाती है आमतौर पर इसलिए झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला ही आवेदन कर पाएंगी।

झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए मुख्य दस्तावेज क्या लगेंगे | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024 : Required Documents

  • पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड या वोटर कार्ड।
  • बीपीएल कार्ड।
  • आवेदक के परिवार के सदस्यों का आधार नंबर।
  • आवेदक का जन धन बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी।
  • स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र।
  • जातीय प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

नोट- वर्तमान समय में आवेदक को एड्रेस प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं होगी।

 झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Jharkhand Ujjwala Yojana 2024 : Registration

  • झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केवल झारखंड राज्य की महिला ही आवेदन कर पाएंगी।
  • आवेदन करने के लिए महिलाओं को https://pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाते ही आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट ले लिजिए और फिर अपनी सभी जानकारियों को फार्म में भर दीजिए।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ फॉर्म को अपने निकटवर्ती गैस ऑफिस में जमा करवा दीजिए।
  • जमा करवाने के 10 15 दिन के बाद ही आपको एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन दे दिया जाएगा।

दोस्तों आज हमने जाना झारखंड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विषय में जो केंद्र सरकार की योजना है।जिसे संपूर्ण भारत वर्ष के राज्य में चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 अगस्त, 2024 को दोपहर 12:30 बजे महोबा उत्तर प्रदेश में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जवला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-पीएमयूवाई) का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कियि गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उज्ज्वल योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत किया और राष्ट्र को भी संबोधित किया।

दोस्तों यदि आपको आज का हमारा यह ब्लॉक पसंद आया है। तो अवश्य ही इसे शेयर करें ताकि औरों तक भी यह सूचना पहुंच सके और सभी को इस योजना का लाभ मिल सके जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।

Jharkhand Sarkari YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment