राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2024 | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024, Registration, Form Download, Benefits

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए  बेरोजगारी भत्ता “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा 1 फरवरी 2019 को लागू किया गया था। यह योजना प्रदेश के उन युवकों के लिए है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की परंतु अभी तक नौकरी नहीं मिल पाई है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं की आर्थिक सहायता के लिए इस  भत्ते के रूप में प्रदान करने का निर्णय राजस्थान सरकार द्वारा लिया गया है। राजस्थान सरकार के इस बेरोजगारी भत्ता योजना को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का नाम दिया है।

Contents hide

इस  युवा संबल योजना के अंतर्गत है सरकार द्वारा बेरोजगार सुरेश युवकों को 3000 रुपए प्रति महीना  देगी और महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर अभ्यार्थियों तो 3500रुपए प्रति महीना सहायता राशि के रूप में दिए जाएंगे।  राजस्थानी युवा संबल योजना का लाभ राजस्थान में रहने वाले लगभग एक लाख बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का उद्देश्य | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Objectives

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का राजस्थान के सभी बेरोजगार शिक्षकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाना है। जिससे कि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार नागरिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएंगे और आर्थिक तंगी की   फिक्र किए बिना नौकरी ढूंढ पाएंगे ।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ  | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Benefits

  •  योजना का लाभ सिर्फ बेरोजगार नागरिकों को ही दिया जाएगा।
  •  राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता इसलिए दी जाएगी, ताकि वह आतमनिर्भर बन सके और निश्चिंत होकर नौकरी ढूंढ सके।
  • राजस्थान के1 लाख से  अधिक बेरोजगार नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  •  राज्य  के बेरोजगार युवकों को 3000  रुपए और युवतियों  और ट्रांसजेंडर को 3500 रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की विशेषताएं | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Features

  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान  की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएंगे।
  •  प्रदेश के नागरिकों को अपनी जरूरतों के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
  •  यह बेरोजगारी भत्ता 2 साल की अवधि के लिए नागरिकों को प्रदान किया जाए।
  • यदि किसी नागरिक की 2 साल समाप्त होने से पहले नौकरी लग जाती है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत है आवेदन करने के लिए आवेदकों को एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में  रजिस्टर्ड होना अनिवार्य होगा।
  •  इस योजना का लाभ राजस्थान में रहने वाला एक बेरोजगार युवक उठा सकता है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए  पात्रता | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Eligibility

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का स्थाई रूप से राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ वह महिलाएं भी उठा सकती हैं, जिनका विवाह राजस्थान के किसी स्थाई निवासी पुरुष से हुआ होगा।
  •  राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ उठाने के लिए सामान्य वर्ग के  नागरिक की  उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और SC/ST  वर्ग के  नागरिकों की  उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच  होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदन 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  •  इस योजना का लाभ परिवार के केवल दो व्यक्ति  ही उठा सकते हैं।
  •   आवेदक किसी सरकारी या निजी क्षेत्रों में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा आवेदक  किसी प्रकार की नौकरी नहीं करता होना चाहिए।

 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए दस्तावेज | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  •  बैंक अकाउंट डिटेल
  •  वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  •  दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  •  ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  •  जाति सर्टिफिकेट
  •  राजस्थान नागरिक प्रमाण पत्र

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Registration Process 

  • सबसे पहले आवेदक को डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट   पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर जाने पर आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  •  होम पेज पर  मैंन्यू के  टैब पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के बाद अप्लाई फॉर अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  अब एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर आवेदक  को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •   इसके बाद आवेदक को अपनी कैटेगरी के हिसाब से सिटीजन,उद्योग या फिर गवर्नमेंट एंप्लॉय के लिंक  पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट  करनी होगी।
  •  अब आवेदक को एक एसएसओ आईडी दी जाएगी।
  • आवेदक को लॉगइन पेज पर जाकर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  •  अब आवेदक को लॉगइन करना होगा।
  •  लॉग इन करने के बाद आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन फार्म में  पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी और सभी महत्वपूर्ण  दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  •  इसके बाद  आवेदक को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Online Status Check

  • सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप  राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को मैंन्यू के  टैब पर  प्ले करना होगा।
  • आवेदक को एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  •  इसके बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा, आवेदकों को अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी।
  •  इसके बाद आवेदक को सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  •   क्लिक करने के बाद आवेदक की आवेदन स्थिति कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024 : Helpline Number

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो नागरिक द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर एक ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान किया जा सकता है।  हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है:

Helpline Number-0141-2368850

E-mail [email protected]

इस योजना का उद्देश्य राज्य की बेरोजगार युवकों को राजस्थान सरकार द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता देना है, ताकि वह निश्चिंत होकर रोजगार ढूंढ सके और आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार नागरिक आर्थिक और मानसिक सहायता मिलेगी।

राजस्थान सरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment