उत्तराखंड राशन कार्ड 2024 | Uttrakhand Ration Card 2024, Registration, Benefits, Eligibility

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम बात करने वाले उत्तराखंड राज्य के राशन कार्ड पर। उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड कितने प्रकार के हैं कौन से कार्ड में क्या क्या फैसिलिटी है। इन सभी बातों पर हम आज चर्चा करने वाले हैं।

Contents hide

दोस्तों यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं और आप भी जानना चाहते हैं कि उत्तराखंड राज्य में कौन-कौन से राशन कार्ड है तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

उत्तराखंड राशन कार्ड 2024 क्या है | Uttrakhand Ration Card 2024

दोस्तों राशन कार्ड क्या होता है यह आपको बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आप नए हैं और आपको पता नहीं है कि राशन कार्ड क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतवर्ष में पहचान प्रमाण पत्र में जैसे आजकल आधार कार्ड व्यवहार किया जाता है। वैसे ही एक समय था जब राशन कार्ड को व्यक्ति के पहचान प्रमाण पत्र के रूप में व्यवहार किया जाता था।

वैसे आज भी कई स्थानों पर राशन कार्ड को एक प्रमाण पत्र के रूप में व्यवहार किया जाता है। उत्तराखंड राशन कार्ड का अर्थ है उत्तराखंड राज्य का राशन कार्ड अर्थात उत्तराखंड राज्य के लोगों का राशन कार्ड।

हर राज्य में राशन कार्ड उस राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। हर एक व्यक्ति का अपना खुद का राशन कार्ड होता है। हर राशन कार्ड पर सरकार की ओर से कुछ ना कुछ खाने का सामान जैसे चावल दाल, गेहूं, चीनी इत्यादि चीजें दी जाती है। कुछ कार्ड पर सरकार खाने का सामान देने पर कोई राशि नहीं लेती है। वहीं कुछ कार्ड पर सामान देने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है और बाकी का पैसा व्यक्ति को स्वयं देना होता है।

उत्तराखंड में राशन कार्ड कितने प्रकार के हैं | Uttrakhand Ration Card 2024 : Types

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड कुल 3 प्रकार के हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार है-

  • एपीएल कार्ड– एपीएल कार्ड आमतौर पर नारंगी रंग का होता है। इस कार्ड का मतलब गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोग। एपीएल कार्ड जिन भी लोगों के पास होता है उन सभी लोगों को सरकार की ओर से रियायती दर पर 15 किलो अनाज प्रति महीने उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं।
  • बीपीएल कार्ड– बीपीएल कार्ड आमतौर पर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। यह कार्ड आम तौर पर सफेद या लाल रंग का होता है। ऐसे परिवार के लोगों का वार्षिक आय ₹10000 से भी कम होता है। इसलिए उत्तराखंड राज्य सरकार बीपीएल राशन कार्ड वाले लोगों को प्रति महीने 25 किलो अनाज देती है ताकि उनका गुजारा अच्छे से हो सके।
  • ए ए वाई राशन कार्ड- ए ए वाई राशन कार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से बहुत ही नीचे के व्यक्ति होते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होती है एवं जिनके पास रोजगार का कोई ऑप्शन नहीं है। जो बिल्कुल भी रोजगार नहीं करते हैं ऐसे व्यक्तियों के लिए ए ए वाई राशन कार्ड उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं। ए ए वाई राशन कार्ड का रंग पीला होता है। इस कार्ड में उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से 35 किलो अनाज प्रति महीने दिए जाते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड किन-किन लोगों को प्राप्त होता है | Uttrakhand Ration Card 2024 : Eligibility

  • दोस्तों राशन कार्ड एकमात्र ऐसा कार्ड है जो व्यक्ति को जन्म होने के बाद ही प्राप्त होता है। जब आधार कार्ड नहीं आया था तब राशन कार्ड ही था जो 90 के जमाने के बच्चों का एक पहचान प्रमाण पत्र हुआ करता था।
  • आज राशन कार्ड और आधार कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के रूप में दिखाया जाता है और इससे यह साबित किया जाता है कि व्यक्ति भारतीय नागरिक है।

उत्तराखंड राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य | Uttrakhand Ration Card 2024 : Objectives

  • उत्तराखंड राशन कार्ड का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपना राशन कार्ड प्राप्त हो एवं उस कार्ड के जरिए व्यक्ति अपने निकटवर्ती राशन सेंटर जाकर सरकार की ओर से दिए गए अनाज को प्राप्त करें।
  • उत्तराखंड राज्य का कोई भी नागरिक सरकार की ओर से दिए गए अनाज से वंचित ना हो यही उत्तराखंड राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
  • कम कीमत पर हर एक व्यक्ति को अनाज प्राप्त हो और लोगों के चेहरे पर खुशी बनी रहे यह भी उत्तराखंड राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य है।

उत्तराखंड राशन कार्ड का मुख्य लाभ क्या-क्या है | Uttrakhand Ration Card 2024 : Benefits

  • हर राज्य में राशन कार्ड को उस राज्य के लोगों के आया और आर्थिक स्थिति के आधार पर बनाया जाता है। ठीक वैसे ही उत्तराखंड राज्य में भी राशन कार्ड को राज्य के हर एक व्यक्ति के आय और उसके आर्थिक स्थिति के आधार पर ही बनाया जा रहा है।
  • राशन कार्ड होने से उत्तराखंड राज्य के हर एक व्यक्ति किसी भी सरकारी दुकानों पर जाकर रियायती दरों पर अपने लिए चावल, गेहूं, चीनी केरोसिन इत्यादि खाना से संबंधित चीजों को खरीद सकते हैं एवं अपनी जिंदगी को अच्छे से जी सकते हैं।
  • किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है तो एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • उत्तराखंड राशन कार्ड का उपयोग उत्तराखंड राज्य में किसी भी सरकारी स्कूल में दाखिला लेते वक्त किया जा सकता है।

उत्तराखंड राशन कार्ड के आवेदन हेतु क्या क्या मुख्य दस्तावेज लगेंगे | Uttrakhand Ration Card 2024 : Required Documents

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे पहचान प्रमाण पत्र होने चाहिए।
  • यदि आवेदक के घर में बिजली है तो उनके पास बिजली का बिल का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए व्यक्ति आवेदन कैसे करेंगे | Uttrakhand Ration Card 2024 : Registration

  • उत्तराखंड राज्य के यदि कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनको उत्तराखंड राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • उत्तराखंड राज्य का आधिकारिक वेबसाइट है-
  • इस वेबसाइट पर जाते ही व्यक्ति को खाद्य विभाग का ऑफिशियल प्लेटफार्म मिल जाएगा।
  • आपको पेज के बाई और उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपके समक्ष एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना है और भर देना है।
  • यदि आपने फॉर्म को अच्छे से पढ़ लिया है तो आप फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच कर लीजिए और उसे किसी निकटवर्ती कार्यालय में जाकर जमा कर दीजिए।
  • जमा करने के कुछ दिनों बाद आपको एक रसीद प्रदान किए जाएंगे इस रसीद में आप अपने राशन कार्ड से संबंधित अधिकारी से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
  • आपको आपका राशन कार्ड आपके जिले के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ही प्राप्त होगा।

उत्तराखंड राशन कार्ड का लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से कैसे देखें | Uttrakhand Ration Card 2024 : Online Status check

  • दोस्तों यदि आप उत्तराखंड राशन कार्ड के लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उत्तराखंड राशन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उत्तराखंड राज्य का आधिकारिक वेबसाइट है
  • जैसी आप वेबसाइट पर प्रवेश करेंगे वैसे ही आपको राशन कार्ड की पूरी जानकारी का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • वहां पर वेरीफाई करने के बाद आपके समक्ष एक पेज आ जाएगा। जहां पर आपसे आपके राज्य का नाम, जिले का नाम, सप्लाई ऑफिस का नाम, तारीख इत्यादि सभी जानकारी मांगी जाएगी।जिसे आपको भर देना है फिर आपके समक्ष व्यू रिपोर्ट नाम का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करते ही आपको समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

उत्तराखंड राशन कार्ड में संशोधन कैसे करेंगे | Uttrakhand Ration Card Add Name 2024 

  • यदि आपके राशन कार्ड में कुछ भूल त्रुटी हो जाती है तो उसको ठीक करवाने के लिए आपको जेपीओ ऑफिस में जाना पड़ेगा।
  • वहां से फॉर्म लेकर आना होगा फॉर्म में जो भी जानकारी आप से मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम,पता, मोबाइल नंबर यह सभी उसमें भर देना है।आपको फॉर्म को फिर से जेपीओ ऑफिस में जाकर ही जमा करना है और अब आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा। जिसे देने के बाद आपको एक नंबर प्राप्त होगा इस रेफरेंस नंबर को जैसे ही वेबसाइट पर डालेंगे तो आपको अपने कार्ड से संबंधित स्टेटस दिख जाएगा।

आपको उत्तराखंड राशन कार्ड के संबंध में जानकारी प्रदान किया है।यदि आप भी उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं और आप भी अपने लिए राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो आज ही अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए और हमारे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिए।

Uttarakhand Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment