छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस 2024 | छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया | ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क | छत्तीसगढ़ आरटीओ कार्यालय सूची | छत्तीसगढ़ आरटीओ हेल्पलाइन नंबर

अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप इससे आम से बना सकते है क्योकि छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना कोई कठिन काम नहीं है यदि आप उस प्रक्रिया को जानते हैं तो ठीक है अगर नहीं जानते तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के मध्यम से इस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसका पालन करना आप सभी लोगों के लिए आवश्यक है। सड़क पर गाडी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या डीएल अत्यधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। अगर आप बिना लाइसेंस के छत्तीसगढ़ में या फिर देश के किसी भी राज्य के सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चालते है और अगर आप पकड़े जाते है तो आप पर इसके लिए अच्छे खासे पैसे फाइन के तौर पर लगाएं जा सकते है क्योकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन चलना दंडनीय अपराध है। तो चलिए आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे हैं। ताकि आप छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से अप्लाई कर सकते है। साथ ही साथ हम आपको बताएंगे ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क, छत्तीसगढ़ आरटीओ कार्यालय सूची और आरटीओ हेल्पलाइन नंबर के बारे में।

छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस | Chhattisgarh Driving License 2024

आपको बता दे कि अब छत्तीसगढ़ में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब आपको अपने दस्तावेज जमा करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से आवेदन करना होगा और लाइसेंस समेत कई अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट घर बैठे आसानी से मिल जाएगा। अभी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से परिवहन विभाग की नई सुविधा ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ की शुरूआत की, इस नई सुविधा के जरिए परिवहन विभाग द्वारा लोगों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत 22 परिवहन सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाई जाएगी। आपको बता दे कि इन सेवाओं में स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित परिवहन सेवाएं शामिल हैं। आपको बता दे कि अभी हाल ही में राज्य के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक किया गया है। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदकों और वाहन मालिक के घर के पते पर इन सेवाओं को पहुंचाया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिन भी छत्तीसगढ़ के आवेदकों को सेवाएं प्राप्त करनी होगी उनको इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर आवेदन करना होगा। हांलाकि उन्हें ड्राइविंग टेस्ट देने जाना होगा लेकिन दस्तावेज सारे ऑनलाइन ही जमा होंगे।

जाने छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार | Chhattisgarh Driving License 2024 : Types

  1. मोटर साइकिल बिना गियर के: छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस की इस श्रेणी में सभी मोटर साइकल जो बिना गियर की होती है जैसे मोपेड और स्कूटर शामिल हैं।
  2. गियर के साथ मोटर साइकिल: छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस की इस श्रेणी में सभी गियर वाली मोटर साइकल शामिल होती है।
  3. हल्के मोटर वाहन: छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस की इस श्रेणी में सभी हैचबैक, सेडान आदि चार पहिया वाहन शामिल हैं।
  4. परिवहन वाहन: छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस की इस श्रेणी में ट्रक, वैन, बस आदि जैसे वाहन शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी। Chhattisgarh Driving License : Guidelines

  1. छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  2. छत्तीसगढ़ डीएल के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों के पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर लर्निंग लाइसेंस नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा।
  3. आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 30 दिनों के भीतर और सीखने वाले के लाइसेंस जारी करने की तारीख से 180 दिनों के भीतर आवेदन करना चाहिए।
  4. छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सभी यातायात नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
  5. छत्तीसगढ़ कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के मामले में, आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपको कितना शुल्क देना होगा | Chhattisgarh Driving License : Fees

आपको बता दे कि अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और छत्तीसगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ ड्राइविंग लाइसेंस बनाते हुए आपको उस क्लास को सलेक्ट करना है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है। आपको बता दे कि हम में से ज्यादातर लोग LMV को सलेक्ट करते हैं क्योंकि आप इस LMV लाइसेंस से दो पहिया और चार पहिया वाहन दोनों चलाने की पात्रता रखते हैं। आपको बता दे कि अभी छत्तीसगढ़ सरकार ने शुल्क जमा करने के लिए दो बैंकों का ऑप्शन खोला है एक स्टेट बैंक आफ इंडिया और दूसरा एचडीएफसी  बैंक। दोनों में से आप चीज मर्ज़ी बैंक से पेमेंट कर सकते है। आपको बता दे कि पहले इसके लिए आपसे 150 रुपये का शुल्क लिया जाता था ,पर अभी यह शुल्क बढ़कर 750 रुपये हो गया है।

छत्तीसगढ़ आरटीओ कार्यालय सूची | Chhattisgarh RTO Office List | Chhattisgarh RTO Helpline Number

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के लिए आरटीओ नंबर अवेलेबल तो है लेकिन पहले के 1 से 3 नंबर राज्य शासन के लिए निर्धारित है।

  • CG01 – Government of chhattisgarh
  • CG02 – Government of chhattisgarh
  • CG03 – Government of chhattisgarh
  • CG04 – Raipur (रायपुर)
  • CG05 – Dhamtari (धमतरी)
  • CG06 – Mahasamund (महासमुंद)
  • CG07 – Durg (दुर्ग)
  • CG08 – Rajnandgaon (राजनांदगांव)
  • CG09 – Kawardha (कवर्धा)
  • CG10 – Bilaspur (बिलासपुर)
  • CG11 – Janjgir champa (जांजगीर चांपा)
  • CG12 – Korba (कोरबा)
  • CG13 – Raigarh (रायगढ़)
  • CG14 – Jashpur (जशपुर)
  • CG15 – Saraguja (सरगुजा)
  • CG16 – Koriya (कोरिया)
  • CG17 – Jagadalapur (जगदलपुर)
  • CG18 – Dantevada (दंतेवाड़ा)
  • CG19 – Kanker (कांकेर)
  • CG20 – Bijapur (बीजापुर)
  • CG21 – Narayanpur (नारायणपुर)
  • CG22 – Baloda bazar (बलोदा बाजार)
  • CG23 – Gariaband (गरियाबंद)
  • CG24 – Balod (बालोद)
  • CG25 – Bemetara (बेमेतरा)
  • CG26 – Sukma (सुकमा)
  • CG27 – Kondagaon (कोंडागांव)
  • CG28 – Mungeli (मुंगेली)
  • CG29 – Surajpur (सूरजपुर)
  • CG30 – Balrampur (बलरामपुर)

जाने छत्तीसगढ़ आरटीओ हेल्पलाइन नंबर के बारे में

 

Spread the love

Leave a Comment