जीआरई परीक्षा 2024 | GRE Exam 2024 | Graduate Record Examinations, Registration, Fees, Eligibility, Exam Pattern

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE Exam 2024) के बारे अगर आपका सपना विदेश में पढ़ने का है तो आपको यह टेस्ट जरूर देना चाहिए। इस टेस्ट को दुनिया का सबसे बड़ा इंट्रेंस टेस्ट माना जाता है। इस एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको को विदेशो के कई बड़े विश्वविद्यालय मानते हैं। और मुख्य तौर पर इस इंट्रेंस टेस्ट में भारत के वो छात्र हिस्सा लेते है जो विदेशों में पढ़ने की इच्छा रखते है उन छात्रों के लिए या एग्जाम बहुत हेल्पफुल होता है।

जीआरई परीक्षा 1949 से शैक्षिक परीक्षण सेवा (ईटीएस) द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा लगभग दुनिया के 160 देशों में और लगभग 1000 परीक्षा केंद्रों में हर साल आयोजित की जाती है। हर साल लगभग 7 लाख छात्र इस इंट्रेंस टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इस इंट्रेंस टेस्ट को दुनिया के 1 हजार से ज्यादा केन्द्रो से मान्यता प्राप्त है जिसमें दुनिया के कई बड़े बिजनेस और लॉ स्कूल भी शामिल हैं।

इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कैसे होता है | GRE Exam Test in Hindi

इस इंट्रेंस एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर और पेन पेपर दोनो से आधारित होता है। दुनिया में जिन देशों में कंप्यूटर आधारित एग्जाम का आयोजन नहीं हो पता है, वहां पेन पेपर आधारित टेस्ट का आयोजन किया जाता है। भारत में भी इस इंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है भारत में यह इंट्रेंस एग्जाम अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पिलानी, बिरला इंस्टीट्यूट में कराया जाता है।

जीआरई परीक्षा क्यों लें | Why GRE Exam 2024 is Important

अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों और कुछ अन्य देशों में मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए सामान्य योग्यता के रूप में इन अंको की गणना करते हैं जबकि कुछ अन्य इस परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको को प्रमुख महत्व देते हैं।

जीआरई टेस्ट की फीस | GRE Exam Test Fees 2024

भारत में इस टेस्ट के लिए 205 डॉलर यानी 15000 से 20000 भारतीय रुपये फीस देनी होती हैं वहीं सब्जेक्ट टेस्ट की फीस 150 डॉलर है। इसके अलावा अगर आप देर में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उसके लिए आपको 25 डॉलर अतिरिक्त देने होते है। यदि आप अपने एग्जामिनेशन सेंटर को बदलना चाहते हैं या टेस्ट को रीशेड्यूल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 डॉलर अतिरिक्त फीस देनी होती है ।

जीआरई परीक्षा पात्रता | GRE Exam Eligibility 2024

इस परीक्षा के लिए कोई आधिकारिक पात्रता तो नहीं है, यह परीक्षा मुख्यतः ग्रेजुएट छात्रों या जिनका ग्रेजुएट का अंतिम वर्ष हो उनके लिए है । इसके लिए आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए है। यह परीक्षा साल में कभी भी ली जा सकती है। इसके अलावा भारत में इस टेस्ट को देने के लिए आपको अपनी पहचान साबित करनी होती है इसके लिए आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए। पासपोर्ट में आपका पूरा नाम, फोटो और साइन होने चाहिए। बता दें कि इसके अलावा कोई दूसरा दस्तावेज जैसे डेट ऑफ बर्थ, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि का इस्तेमाल आप अपनी पहचान के रूप में नहीं कर सकते हैं। जीआरई टेस्ट के लिए अन्य कोई योग्यता, जैसे उम्र् आदि तय नहीं की गई है लेकिन जो यूनिवर्सिटी इस टेस्ट स्कोर को मान्यता देती है उन सब ने अपनी अलग-अलग योग्यताएं तय की हुई हैं।

जीआरई परीक्षा का पैटर्न | GRE Exam Pattern 2024

जीआरई परीक्षा को हम तीन भागो में बाँट सकते है, मौखिक, मात्रात्मक और विश्लेषणात्मक लेखन। यह परीक्षा को कम्पलीट करने के लिए 3 घंटे 45 मिनट का समय होता हैं। इस परीक्षा का तीसरा सेक्शन कम्पलीट होने के बाद 10 मिनट का ब्रेक दिया जाता है ।

जीआरई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन | GRE Exam Registration 2024

जीआरई टेस्ट के लिए उम्मीदवारो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://www.ets.org/ पर जाकर करना होता है । सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसमें ही सारी डीटेल्स भरनी होंगी। अकाउंट बनाने का डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ पर क्लिक करे। पंजीकरण से पहले आप फीस, कैंसलेशन, आईडी के बारे में अवश्य पढ़ ले। उसके बाद आप एक अकाउंट बनाएं, टेस्ट शेड्यूल करें और टेस्ट फीस के भरके फॉर्म सबमिट कर दे। आप फीस क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माद्यम से भर सकते हैं।

जीआरई परीक्षा की तैयारी कैसे करें? | GRE Exam Preparation 2024

ईटीएस परीक्षा की तैयारी के लिए सॉफ्टवेयर प्रदान करता है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षण की विशेषताओं का अनुभव करने में सक्षम बनाता है। सॉफ्टवेयर के साथ-साथ अभ्यास पुस्तक, गणित के रिव्यु , निर्देशात्मक वीडियो, लेखन अभ्यास सेवाएं भी डाउनलोड की जा सकती हैं या आप इन सामग्रियों को जीआरई की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। यह आपको अभ्यास परीक्षण परीक्षा पैटर्न और प्रश्न शैली को समझने में मदद करते हैं। कई अन्य प्रकाशन भी जीआरई की तैयारी के लिए पुस्तकें और परीक्षण पत्र प्रकाशित करते हैं।

कब दे सकते हैं ये जीआरई टेस्ट | GRE Exam Date 2024 

इस जीआरई टेस्ट को देने की कोई तारीख तय नहीं की गई है अर्थात आप साल में कभी कभी भी इस परीक्षा को दे सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपॉइंटमेंट लेनी होती है लेकिन अगस्त से सितंबर के बीच के टाइम में इसकी मांग ज्यादा होती है इसलिए अपॉइंटमेंट मिलने में परेशानी आ सकती है।

दोस्तों आपको हमारा या आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद अगर आपको इस पोस्ट के विषय में कुछ अन्य जानकारी चाहिए हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे, धन्यवाद !!

TOP ExamGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

1 thought on “जीआरई परीक्षा 2024 | GRE Exam 2024 | Graduate Record Examinations, Registration, Fees, Eligibility, Exam Pattern”

Leave a Comment