प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना (NSTSS) 2024 | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना या नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया है। यह एक तरह का टैलेंट हंट प्रोग्राम होगा जिसके जरिए देश में छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजने का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना में कोई भी छात्र-छात्राएं पंजीयन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह राशि लाभार्थियों को अगले 8 वर्षों तक दी जाएगी। इस वित्तीय मदद से, छात्र अपनी रुचि के अनुसार खेलों में उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना एक तरह का टैलेंट हंट प्रोग्राम होगा जिसके जरिए देश में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जाएगा

Contents hide

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना 2024 का उद्देश्य | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Objectives

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा योजना का मुख्य उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जाना है, जिससे के वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है, कि बेहतर ट्रेनिंग सुविधा और पर्याप्त पोषण कार्यक्रम की मदद से इन खेलों की पदक तालिका में भारत का नाम और ऊपर लाया जा सकेगा।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के पोर्टल की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम से देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 28 अगस्त 2017 को किया गया था।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के माध्यम से सरकार देश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा 8-12 साल के बच्चों की खेल प्रतिभा को विकसित करने के प्रयास किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को बच्चे की उपलब्धियों का वीडियो या सर्टिफिकेट वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया योजना 2024

 

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लाभ | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Benefits

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा योजना के द्वारा प्रतिभागियों का चुनाव आगे जाकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकेगा।

  • राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत विद्यार्थी को उनके रूचि के अनुसार खेल के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए 1,000 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 5,00,000 रुपए तय की गई है।
  • यह छात्रवृत्ति अगले 8 वर्षों तक प्रतिवर्ष विद्यार्थी को दी जाएगी। जिसके जरिए वह अपनी रुचि अनुसार खेल में प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना की विशेषताएं | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Features

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोजयोजना को हिंदी और अंग्रेजी के साथ सभी क्षेत्रीय भाषा में पेश किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिभा विकसित करने में मदद हासिल कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना का मोबाइल एप भी जल्द लांच किया जा जाएगा। जिससे मोबाइल की मदद से ही खेल के प्रदर्शन का वीडियो साईट पर अपलोड किया जा सकेगा।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल पर 30 तरह के स्पोर्ट्स के विकल्प मौजूद होंगे। जिसमें से खिलाड़ी किसी एक खेल का चयन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत शामिल खेल की लिस्ट | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Sport List

  • बैडमिंटन
  • बॉक्सिंग
  • जूडो
  • साइकिलिंग
  • कबड्डी
  • हैंडबॉल
  • जिमनास्टिक
  • फुटबॉल
  • फेंसिंग
  • एथलेटिक
  •  हॉकी
  • खो-खो
  • शूटिंग
  • सॉफ्टबॉल
  • स्विमिंग
  • टेबल टेनिस
  • ताइक्वांडो
  • वॉलीबॉल
  • वेटलिफ्टिंग
  • आर्चरी
  • युशु
  • रेसलिंग
  • बास्केटबॉल
  • रोइंग आदि खेल शामिल है

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजनाके लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Guidelines

  •  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत कोई भी भारत का रहवासी (छात्र एवं छात्राएं) आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए उनकी निर्धारित आयु 8 से 12 वर्ष होना अनिवार्य होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत वही विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने Physical Efficiency & Sports Aptitude Test पास किया होगा।
  • राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए किसी भी जाति समुदाय का विद्यार्थी पंजीयन कर सकेंगे। इसके अंतर्गत पारिवारिक आय संबंधी भी कोई नियम नहीं होगा। अर्थात किसी भी वर्ग के विद्यार्थी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
  • NSTSS योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य का खिलाड़ी पंजीयन करवा सकेगा। इसलिए पोर्टल में इंग्लिश एवं हिंदी एवं कई क्षेत्रीय भाषा में फॉर्म उपलब्ध किया जाएगा। ताकि सभी अपनी इच्छा अनुसार भाषा का चयन कर के फॉर्म भर सकेंगे।
  • अगर कोई विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत पंजीयन नहीं करवा पाता है या अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। तो वह विद्यार्थी 6 महीने बाद पुनः इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवा सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत वे विद्यार्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने खेल में भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया होगा और कोई उपलब्धि प्राप्त की होगी।
  • वह विद्यार्थी अपना बायोडाटा वीडियो और अपनी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करके इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana 2024 : Online Registration Process

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके लिए तीन स्टेप दिए गए है:-

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • SAI रजिस्ट्रेशन
  • लॉग इन प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | PM Rashtriya Khel Pratibha Khoj Yojana Registration 2024

  • यदि छात्र  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
  • इस पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरना होगा और इसी पोर्टल पर सबमिट करना होगा।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2024

SAI रजिस्ट्रेशन | PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana SAI Registration 2024

PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana Registration
PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana Registration
  • इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को अपनी प्रोफाइल में सारी इंफॉर्मेशन सही सही भरनी अनिवार्य होगी ।
  • आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना में आवेदक की योग्यता के अनुसार आवेदक का का चयन किया जाएगा।
  • आवेदक का नाम योजना के अंतर्गत शामिल हुआ है या नहीं इसके लिए भी आवेदक इस पोर्टलका उपयोग कर सकेंगे।

 लॉग इन प्रक्रिया | PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana Login Process 2024

  • जैसे ही आवेदन एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आवेदक को वापस होम पेज पर आ जाएंगे।
  • उसके बाद आवेदक को होम पेज पर जाकर लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
  • वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए आवेदक को यूजर आईडी एवं पासवर्ड भरना होगा जो कि आवेदक को मोबाइल फोन पर प्राप्त हुआ होगा।
  • आवेदक को प्रोफाइल में लॉग इन करने के बाद पूछी गई जानकारी भरनी होगी, जैसे कि आवेदक कोकोई मेडल मिला हो, कोई सर्टिफिकेट हो या आवेदक ने खेल के क्षेत्र में अन्य उपलब्धि प्राप्त की हो और आवेदक को परिचय पत्र संबंधी सारी जानकारी भरनी होगी।
  • इस तरह से आवेदक की प्रोफाइल की इंफॉर्मेशन पूरी मानी जाएगी, जिसे आवेदक को पोर्टल में सबमिट करना होगा।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए टेस्ट प्रक्रिया | PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana 2024 : Test Process

टेस्ट प्रक्रिया:- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स के अनुसार विद्यार्थी की प्रतिभा को जानने के लिए टेस्ट भी लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी भी नेशनल टैलेंट सर्च पोर्टल पर मौजूद होगी। जिसके लिए आवेदक को होम पेज पर ‘Test’ टैब पर क्लिक करना होगा और अपने स्पोर्ट्स पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करनी होगी।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा फौजी योजना के लिए संपर्क | PM Rashtriya Khel Pratibha Yojana Helpline Number 2024

यदि किसी छात्र को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के लिए किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होगी या योजना से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वह नीचे दिए गए अनुसार संपर्क कर सकेंगे:-

  • प्रधान कार्यालय:- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर (पूर्व द्वार) लोधी रोड, नई दिल्ली (110-003)
  • हेल्पलाइन नंबर:- (011) 2436-2775 / 2436-0525
  • आधिकारिक ईमेल आईडी:- [email protected]

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल प्रतिभा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के प्रत्येक हिस्से में अधिक ट्रेनिंग अकादमियों और कोचिंग केंद्रों की आवश्यकता है। जिससे हमारे युवा पुरुष और महिलाएं खेल सितारे और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन सकेगा। राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना का मंच बदलाव लाने वाला होगा और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल पर छात्र विषयों, प्रक्रिया, परीक्षण और केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

PM YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment