प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2024 | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024, Registration, Eligibility, Benefits

भारत सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए समय-समय पर नई नई योजनाओं को शुरू किया जाता है। उन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है, कि यह योजना किसी तीर्थ यात्रा से संबंधित होगी तो यह यात्रा भारतीय धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बनाई गई योजना है। प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को भारत ला कर यहां की संस्कृति और इतिहास से परिचित करवाया जाना है। प्रवासी भारतीय उन्हें कहा जाता है, जो मूल रूप से भारतीय होते हैं। लेकिन दूसरे देशों में जाकर बस गए होते है। इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के द्वारा सभी लोग 1 वर्ष में दो बार आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे तथा यह यात्रा प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए भी होगी। जो मूल रूप से भारत से होंगे। लेकिन साथ ही साथ उन लोगों के लिए भी होगी, जो दूसरे देशों में जाकर बस गए होंगे। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2019 को की गई थी। इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना में सबसे पहले लाभ उठाने वाला समूह योजना की प्रारंभिक के समय उपलब्ध था और इसमें इस योजना का सबसे पहले लुफ्त उठाया गया था। इस योजना से भारत छोड़कर विदेश में बसने वाले लोगों को भारत की आध्यात्मिकता और धार्मिकता का ज्ञान प्राप्त होगा और भारत की संस्कृति का प्रचार विदेशों में भी किया जा सकेगा। इस योजना की मुख्य बात यह है कि यह योजना सिर्फ भारतीय मूल के विदेशों में रहने वाले नागरिकों के लिए बनाई गई है।

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2024 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024 : Objectives

  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 विदेशों में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रचार के लिए बनाई गई योजना है।
  • यह प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना भारतीय आध्यात्मिकता को विदेशों में चलाने में दिखाने में काफी सहायक साबित होगी।
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति इस योजना का साल में 2 बार लाभ उठा  सकेंगे।
  • इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का लाभ केवल 45 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोग भी उठा सकेंगे।
  • इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना से पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत यात्रियों को भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर यात्रा के लिए ले जाया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का कार्यकाल काल लगभग 25 दिन का होगा। इस योजना में मुख्यतः गुयाना, मोरेश्वर, ऑस्ट्रेलिया, जमैका, फिजी, अमेरिका आदि देश शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024

 

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2024 का लाभ | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024 : Benefits

  • इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का मुख्य लाभ यह है, कि इस योजना से भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता तथा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और विश्व भर में भारत के पर्यटन को उचित स्थान प्राप्त होगा।
  •  प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पर्यटकों के लिए यह बात है कि वह 40 तो आए ही लेकिन साथ में 5-5 उस देश के नागरिकों को भी लेकर आए, जहां वह रह रहे होंगे ।
  • इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना को चलाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा दीया जाना है तथा अन्य रूप से देखें तो इस योजना से प्रवासी लोगों को भारत की अर्थव्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था को भी जानने का अवसर प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंदर मुख्य रूप से गिरमिटिया देश के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना से की गई यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार के पारंपरिक नृत्य,लोकनृत्य,गान से भी अवगत कराया जाएगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत दौरा पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। सरकार अपने देश से हवाई यात्रा सहित सभी खर्च किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2024 के लिए पात्रता | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024 : Eligibility

  • प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का लाभ 45 से 65 वर्ष के नागरिक उठा सकेंगे।
  • गिरमिटिया देशों के लोगों को सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत फिजी, मॉरीशस, सूरीनाम, टोबैगो, गुयाना, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों को गिरमिटिया देश कहा जाता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि यह नागरिक साथ में 5-5 उस देश के नागरिकों को भी साथ लाए।
  • इससे उन देशों के नागरिकों को भी भारत की संस्कृति को जानने का मौका प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक समूह को यात्रा के लिए भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान 2024

 

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024 : Required Documents

  • वोटर आई कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र और आय विवरण

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Pradhan Mantri Prawashi Tirath Darshan Yojana 2024 : Registration Process

यदि कोई व्यक्ति प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना में पंजीकरण करना चाहते है तो उसको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आवेदक प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट   पर जाना होगा।
  • अब  आवेदक के सामने एक पेज खुल जाएगा। इसमें यदि आवेदक पहले से रजिस्टर है तो आवेदक को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • यदि आवेदक रजिस्टर नहीं है तो For Registration पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर Submit बटन पर क्लिक।
  • अब आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। अब आवेदक लॉगिन करके चेक कर सकेंगे कि प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया है कि नहीं।
  • यदि रजिस्ट्रेशन हो गया है तो आवेदक Apply कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना 2024

 

इस योजना का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को भारत लाकर यहां की संस्कृति और इतिहास के बारे में परिचित कराया जाना है। यह योजना उन लोगों के लिए होगी जिनका जन्म तो भारत में हुआ है, पर वो यहाँ नहीं रहते है और कई कारणों से अपने देश की संस्कृति और धर्म को नहीं जान पाते है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत सभी भारतीय प्रवासी नागरिक भारत में धार्मिक स्थलों का आसानी से भ्रमण कर सकेंगे। इस योजना के शुरू होने से सबसे अधिक लाभ भारत के गैर निवासी भारतीयों को होगा। जिससे उन्हें देश की संस्कृति और धर्म के बारे में अधिक से अधिक जानने में सहायता प्राप्त होगी।

PM YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment