पंजाब अनाज खरीद पोर्टल 2024 | Punjab Anaj Kharid Portal 2024, Registration, Benefits

पंजाब के खाद आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में विभाग के द्वारा पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। देश के किसान अनाज बेचने के लिए परेशान रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जा सकेगी। पंजाब किसान इस योजना के द्वारा अनाज बेच सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से मिलो के आवंटन तथा पंजीकरण को भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अलावा और भी प्रक्रिया है जैसे कि आवेदन शुल्क जमा करना, स्टॉक की निगरानी करना आदि भी इस योजना के माध्यम से किया जा सकेगा।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Objectives

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पदार्थों का सुचारू रूप से वितरण किया जाना है। जिसके माध्यम से किसानों से बड़ी संख्या में खाद्य धन इकट्ठा किया जा सकेगा। पंजाब के किसानों को फसलों के कम बिकने और बेचने में  मुश्किल आती हैं। जिस कारण यह पोर्टल जारी किया गया है। पंजाब के किसान ऑनलाइन सरकारी पोर्टल के माध्यम से अनाज बेच सकेंगे। यह पोर्टल अर्थिया,आटा चक्की मिल के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए समर्पित किया गया है। इस पोर्टल के द्वारा राइस मिल और अर्थिया भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करना, भंडार की निगरानी करना आदि भी इस योजना के माध्यम से किया जाएगा। पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से किसानों की सारी समस्याओं का समाधान हो सकेगा ।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लाभ | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Benefits

  • पंजाब अनाज खरीद रिपोर्टर का नाम पंजाब के स्थाई निवासी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ऑनलाइन मोड से अधिप्राप्ति का कार्य किया जाएगा।
  • इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए किसान को आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के द्वारा किसानों को अनाज बेचना और खरीदना आसान हो जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को ऑनलाइन खरीद की सुविधा मिलने से धोखाधड़ी जैसी वारदातों पर लगाम लग सकेगी।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की विशेषताएं : Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Features

  • पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन खाद आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब के द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना द्वारा सरकार सुनिश्चित करें के खाद्य पदार्थों का सुचारू रूप से वितरण किया जाए।
  • इस पोर्टल के लांच से इस वर्ष पंजाब सरकार द्वारा किसानों से लगभग 170 लाख मेट्रिक टन धान खरीदा जाएगा, जिससे किसानों और मिलरो को अनाज प्राप्त करने में सहायता होगी।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लिए पात्रता | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Eligibility

  • आवेदक का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है, यदि आवेदक पंजाब का स्थाई निवासी नहीं  है तो वह इस पोर्टल में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • वह लाभार्थी इस योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास आय तथा उत्पादन का विवरण होगा।
  • पंजाब अनाज खरीद पोर्टल में आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश पर पूरा ध्यान रखना अनिवार्य होगा।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लिए दस्तावेज | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Required Documents

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र की लाइसेंस कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि के कागजात

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के लिए आर्थिया आवेदन प्रक्रिया | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Registration Process

  • सबसे पहले आवेदक को पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आवेदक को आर्थिया रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को अपना मोबाइल नंबर एंट्र करना होगा।
  • अब आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिससे आवेदक को ओटीपी बॉक्स में भरना होगा, इसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन फार्म में  आवेदक को पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर, ईमेल आईडी आदि को भरना होगा।
  • आवेदक को इसके बाद कैंसिल चेक, लाइसेंस कॉपी फोटो, पैन कार्ड कॉपी को पोर्टल में अपलोड करना होगा।
  • अब आवेदक को बैंक का विवरण भरना होगा और प्रोपराइटर की डिटेल्स भरनी होगी।
  • आवेदक द्वारा सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदक को सबमिट को बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आवेदन सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आवेदक का नाम एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा।
  • इस प्रकार पोर्टल पर आवेदक अर्थिया के रूप में सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकेंगे।

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल आटा चक्की मिल के लिए आवेदन प्रक्रिया | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Aata chaki mill Registration Process

  • सबसे पहले आवेदक को अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • अब आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आवेदक को मिलर रजिस्ट्रेशन के लिंक  पर करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें दो ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें पहला अप्लाई फॉर प्रोविजनल परमिशन होगा और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू राइस मिल होगा।
  • अब आवेदक जरूरत के अनुसार चयन सकेंगे, चयन करने के बाद आवेदक के सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदक को इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Login Process

  • सबसे पहले आवेदक को पंजाब अनाज खरीद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आवेदक को लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आवेदक को क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदक को लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा, इस फार्म में आवेदक को यूजर नेम और पासवर्ड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक लॉगिन कर सकेंगे

 पंजाब अनाज खरीद पोर्टल हेल्पलाइन नंबर | Punjab Anaj Kharid Portal 2024 : Helpline Number

यदि किसी लाभार्थी को फार्म भरने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या वह योजना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

Helpline Number- 77430-11156, 77430-11157

Email ID – [email protected]

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल के माध्यम से पंजाब के किसानों को अनाज खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान की गई है। हर वर्ष खेती करने वाले किसानों के सामने फसलों के अच्छे उत्पादन के बाद भी उन्हें अनाज के बेहतर खरीददार नहीं मिल पाते हैं। जिस वजह से किसानों को अनाज बेचने के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार अनाज ना बिकने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया है। इस योजना के द्वारा किसान ऑनलाइन अनाज बेच सकेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Punjab Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment