उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना 2024 | Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana 2024 | Registration, Benefit

भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है। इसके हर एक राज्य में खेती-बाड़ी होती है लेकिन उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान राज्य कहा जाता है। उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक आबादी गांव में रहती है, जिसका मुख्य कारण खेती करना होता है। यहां खेती में उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती है। एक किसान उदय योजना है, जो उन किसानों को बहुत राहत देगी जिन्होंने अभी तक पंप की सहायता से सिंचाई का लाभ नहीं उठाया है।

देश में लाखों किसान पूरी तरह कृषि पर ही निर्भर है। इसलिए सरकार भी इनके लिए तरह-तरह की योजना लाती है उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आई को दुगना करने के लिए और उन्हें अच्छी सुविधा देने के लिए किसान उदय योजना को शुरू किया है।

इसके तहत किसानों को मुफ्त में पंप सेट दिए जाएंगे। इससे आसानी से सिंचाई कार्य कर सकेंगे, साथ ही इनकी देखरेख का काम भी सरकार ही करेगी। पावर फॉर ऑल अभियान के चलते सरकार ने किसानों के लिए किसान उदय योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाई बहन सरकार से फ्री में सोलर पंप सेट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें खेती में बहुत आसानी होगी और उनके बिजली बिल में बहुत बचत होगी। इसलिए जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे, वह इसके अंतर्गत लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं।अब किसानों को सोलर पंप प्राप्त करने के लिए किसी संस्थानों या विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह घर बैठे ही के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए सरकार से आवेदन कर सकेंगे।

किसान उदय योजना का उद्देश्य | Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana 2024 : objective

इस योजना का यह उद्देश्य है कि किसान की कमाई 2024 तक दुगनी हो जाए। अच्छी उपज होगी तो आय भी अच्छी होगी। अच्छी उपज के लिए सरकार उन्हें सारी सुविधाएं प्राप्त करवा रही है, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। सोलर पंप लगाने से किसानों को बारिश और बिजली पर निर्भर नहीं करना होगा। खेती में बहुत हद तक  आत्मनिर्भरता आएगी।

यह योजना पंप सेट स्कीम से खेतों में सोलर पंप लगाकर किसानों की बिजली और मानसून पर निर्भरता को कम करना चाहती है और सबसे पंपसेट से किसानों को खेती बाड़ी में आर्थिक सहायता करना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी देना है। राज्य सरकार का यह लक्ष्य है कि साल  2024 तक किसानों को लगभग 10 लाख पंप किसान भाई बहनों को बांटे जाएंगे। इन के द्वारा किसान बहुत आसानी से खेतों की सिंचाई कर पाएंगे। खास बात यह है कि इन पंपों में बिजली की कम से कम खपत होगी क्योंकि उनको इस तरह से तैयार किया गया है कि यह खेती में ज्यादा फायदा दे सके।

किसान उदय योजना के लाभ | Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana 2024: Benefit

  • किसान उदय योजना के अंतर्गत किसानों को 5 से 7 हॉर्स पावर की सोलर पंप मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसका उपयोग सिंचाई में किया जाएगा।
  • सोलर पंप सेट मिलने से किसानों को जो बिजली बिल आते थे, उनमें 38% की कमी आएगी। जिससे किसानों के कर्ज भी बहुत बचत होगी।
  • किसान उदय योजना के अंतर्गत जो पंप किसानों को मिलेंगे, उनके रखरखाव का कार्य भी सरकार द्वारा ही किया जाएगा और मिलने कि अगले 5 सालों तक उसकी देखरेख का कार्य सरकार ने विद्युत वितरण कंपनियों को दिया है।
  • सरकार ने 2024 तक प्रदेश के किसानों को 1000000 पंप देने का टारगेट रखा है। सरकार ने किसान उदय योजना में 70 करोड़ का बजट पास किया है।
  • सरकार किसान उदय योजना को चरणों में लागू करेगी, पहले चरण में इन जिलों को मुफ्त पंप सेट का लाभ दिया जाएगा- गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा, अलीगढ़ एवं अंबेडकर नगर। इस नगर के किसान योजना के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को ऊर्जा पंप दिए जाएंगे।
  • जो पंप सेट किसानों को मिलेंगे उसे किसान अपने मोबाइल पर ऑपरेट कर सकते हैं। इसे मोबाइल से ही चालू और बंद कर सकेंगे।
  • इससे खेती बाड़ी करने में बहुत सहायता प्रदान होगी। यह कृषि वर्ग के लिए बहुत बड़ा कदम है जो कृषि वर्ग को आत्मनिर्भरता की ओर ले कर जा रहा है।

किसान उदय योजना के लिए पात्रता | Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana 2024 : Eligibility

  • सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि किसान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। दूसरे प्रदेश के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
  • जैसा कि नाम से ही समझ आता है कि किसान उदय योजना का लाभ से किसानों को ही मिलेगा; किसानों के अलावा इस योजना का लाभ कोई अन्य व्यक्ति नहीं ले सकता।
  • किसान उदय योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगा, जो किसी और सोलर पंप योजना से नहीं जुड़े हो।
  • अगर किसान राज्य या केंद्र की अन्य किसी सोलर पंप योजना का लाभ ले रहे है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगा, जिनके पास पहले से कोई पंपसेट ना हो।
  • योजना का लाभ सिर्फ वही किसान ले पाएंगे, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है।

किसान उदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Uttar Pradesh Kissan Uday Yojana 2024 : Document

  • आधार कार्ड
  • खेती की जमीन के कागजात
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान विकास पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मूलनिवासी पत्र स्थाई पता

 किसान उदय योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana 2024 : Online Registration

  • किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://upagriculture.com) पर जाना होगा।
  • यहां पर होम पेज पर आवेदन के पहले आवेदक को अपना लॉगिन आईडी बनानी होगी, इसके लिए आवेदक पहले अपनी जनपद का चुनाव करना होगा। फिर यूजरनाम, पासवर्ड डालना होगा, जिसे भविष्य के लिए भी संभाल कर रख सकता है।
  • लोगिन करने के बाद आवेदक को पंजीकरण करें विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके एक और फॉर्म खुलेगा; फॉर्म में पूछे जाने वाली सभी जानकारी को सही और अच्छे तरीके से भर कर इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इसकी जानकारी की जांच पड़ताल के बाद विभाग के अधिकारी द्वारा आवेदक को संपर्क किया जाएगा। जिसके बाद आवेदक को योजना का लाभ कैसे लेना है, इसकी जानकारी दी जाएगी।
  • इस प्रकार आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा इस योजना का लाभ बहुत ही आसानी से उठा सकेगा।

इस प्रकार किसान उदय योजना एक वह स्थाई कदम है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के किसान विभिन्न क्षमता के ऊर्जा कुशल पंपसेट दान करवाए जाएंगे। यह योजना पारंपरिक बिजली पंपों पर किसानों की निर्भरता को कम करने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। किसान अपनी सेल फोन के माध्यम से भी पंप को चालू या बंद कर सकेंगे।

यह योजना सभी नागरिकों को लाभवंती करने जा रही है कि आम आदमी ऊर्जा का उपयोग कर सकता है। जो इन ऊर्जा कुशल पंपों का उपयोग कर रहा है, वह बिजली की बचत कर रहा है क्योंकि इन्हें तैयार ही इसी प्रकार किया गया है कि वह उत्पादकता में वृद्धि लाए और बिजली की बचत करें। इसके अलावा 5 वर्षों के लिए किसानों को भी मुफ्त में इन पंपों का रखरखाव मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment