ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा 2024 | GMAT Exam 2024, Registration, Fee, Eligibility, Benefits

यह परीक्षा ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रवेश परिषद (GMAC) द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक कंप्यूटर अडैप्टिव परीक्षा है जिसमें किसी कैंडिडेट की स्टैंडर्ड इंग्लिश में विश्लेषण, लेखन क्षमता के साथ-साथ पढ़ने और बोलने की क्षमता का भी आकलन किया जाता है और इस परीक्षा में उम्मीदवार के रीजनिंग और एनालिटिकल स्किल का परीक्षण भी किया जाता है। यह परीक्षा वर्ष 1953 से शुरू की गई है। और यह परीक्षा साल में कई बार दी जाती है। यह परीक्षा लगभग 114 देशों में 600 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है। विदेशी यूनिवर्सिटियों में ग्रैजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम जैसे एमबीए या मास्टर इन फाइनैंस के लिए यह टेस्ट देना होता है। जीमैट के स्कोर को 114 से ज्यादा देशों में मान्यता दी जाती है।

दोस्तों यहाँ पर आपको एक चीज स्पष्ट कर दें कि GMAT 2024 एक कंप्यूटर अडैप्टिव टेस्ट होता है न कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट। कंप्यूटर अडैप्टिव टेस्ट का मतलब होता है की किसी कैंडिडेट को पहले एक सवाल दिया जाता है। अगर वह उस सवाल का सही जवाब दे देता है तो उसे और मुश्किल सवाल दिया जाता है। अगर गलत जवाब देता है तो उसे पहले से आसान सवाल दिए जाते हैं।

जीमैट परीक्षा 2024 क्यों लें | Why to Take the GMAT Exam 2024

इस परीक्षा में प्राप्त अंको से आप दुनिया भर के कई फेमस बिजनेस स्कूलों के ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है यह परीक्षा मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक होती है। दुनिया भर के लगभग सभी कॉलेज अपने स्कूल में प्रवेश के लिए जीमैट में प्राप्त अंको को बेस मानकर एडमिशन करते हैं । जैसे की आप सभी जानते हैं आजकल एडमिशन और पूरे करियर में कॉलेज बहुत मायने रखता है क्योंकि आजकल कॉलेज से ही ज्यादातर प्लेसमेंट हो जाती है । इस लिए, अधिकांश छात्र अध्ययन के लिए टॉप बिजनेस स्कूलों को सर्च करते हैं। और ये बिजनेस स्कूल ऐसे छात्रों का सेलेक्शन करते हैं जिनका रीजनिंग और एनालिटिकल माइंड अच्छा हों। इस लिए आजकल यह परीक्षा बहुत लोकप्रिय हो गई है।

जीमैट परीक्षा 2024 के लिए पात्रता | GMAT Exam Eligibility 2024

इस परीक्षा के लिए कोई आधिकारिक पात्रता मानदंड नहीं हैं। हालांकि परीक्षा मुख्य रूप से स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए ही है, इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए लेकिन कम उम्र के छात्र भी अभ्यास के उद्देश्य से परीक्षा दे सकते हैं। वस उन्हें अपने माता-पिता की सहमति फॉर्म भरकर सबमिट करना होता है यह फॉर्म आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपको अंग्रेजी में प्रवीण होना आवश्यक है।

Test में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज में दाखिला होता है। हर कॉलेज के लिए अलग-अलग अंक होने चाहिए होते हैं। टॉप लेवल के कॉलेज के लिए कम से कम 710 अंको का होना जरूरी है जबकि मध्य स्तर के कॉलेजो के लिए 600 अंको पर भी एडमिशन हो जाता है।

एग्जिक्युटिव असेसमेंट एग्जाम 2024 क्या है | What is Executive Assessment Exam 2024

Executive MBA के लिए हाल ही में एक छोटा जीमैट शुरू किया गया है जिसे एग्जिक्युटिव असेसमेंट एग्जाम कहा जाता है। इसे खासतौर पर EMBA के लिए डिजाइन किया गया है और छोटी अवधि का टेस्ट है। इसमें आवेदक की सिर्फ विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच की क्षमता की परीक्षा ली जाती है।

जीमैट 2024 के बारे में लेटेस्ट अपडेट | Latest Update about GMAT 2024

परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट है। छात्रों को जीमैट स्कोर को रद्द करने और 60 दिनों के भीतर पुनः प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

जीमैट फीस 2024 | GMAT Fees 2024 

GMAT की फीस 250 डॉलर है जो भारतीय रुपये में करीब 15,000 से 16,000 रूपए है। अगर आवेदन टेस्ट का केंद्र या एग्जाम की डेट बदलना चाहे तो उसे 50 डॉलर अलग से चार्ज देना होता है।

जीमैट परीक्षा पैटर्न  2024 | GMAT Exam Pattern 2024

इस परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं – ऐनालिटिकल राइटिंग असेसमेंट, इंटेग्रेटिड रीजनिंग, क्वान्टिटेटिव और वर्बल होता है।

जीमैट पंजीकरण 2024 | GMAT Exam Registration 2024

उम्मीदवारों को या तो पंजीकृत ऑनलाइन वेबसाइट या किसी भी उल्लिखित परीक्षा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। शुल्क का भुगतान वैध ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा 31 दिनों की अवधि में एक बार ली जा सकती है। परीक्षा निर्धारित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति ली जा सकती है। परीक्षार्थियों को फोटो पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट परीक्षा केंद्रों में लेकर जाना होगा।

GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) की तैयारी कैसे करें | GMAT Exam Preparation 2024

आप जीमैट की तयारी किस आधिकारिक वेबसाइट से पुराने Question पेपर को और बुक्स से पढ़कर भी कर सकते है। इसके स्टडी गाइड और ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध हैं। इनके अलावा कई संस्थान लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कोचिंग देते हैं। यहां तक कि कई प्रकाशनों ने अध्ययन सामग्री की किताबें भी प्रकाशित की गई हैं।

आप पाठ्यक्रम को विभाजित करें और नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करें। कांसेप्ट को समझने और अभ्यास करने के लिए हर टॉपिक को समय दें। पूरी तरह से अभ्यास और निरंतर परीक्षण के माध्यम से ही आपके उत्तर देने की शक्ति में सुधार किया जा सकता है। समय सीमा के साथ स्वयं का परीक्षण करना बहुत जरूरी है।

जीमैट रिजल्ट 2024 | GMAT Result 2024

एग्जाम खत्म होने के बाद ही कैंडिडेट्स अपना GMAT रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट के पास इसे एक्सेप्ट करने या रिजेक्ट करने का अधिकार होता है। अगर रिजल्ट को कैंडिडेट द्वार स्वीकार किया जाता है तो कैंडिडेट्स उसकी पसंद के कॉलेज देख सकते हैं। अगर कैंडिडेट रिजल्ट को खारिज कर देता है तो कोई भी जीमैट के रिजल्ट को नहीं देख पाएगा

TOP ExamGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment