प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड 2024 | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 | PM Operation Digital Board Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए देश में गुणवत्‍तपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना की शुरूआत की गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर द्वाराप्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना एक क्रांतिकारी कदम होगा, जो अध्‍ययन के साथ-साथ अध्‍यापन की प्रक्रिया को संवादमूलक बनाया जाएगा तथा शिक्षा-विज्ञान संबंधी दृष्टिकोण के रूप में अध्‍ययन को लोकप्रिय बनाया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर जी द्वारा डिजिटल बोर्ड देशभर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों में कक्षा 9 से लेकर उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया आगामी सत्र से शुरू हो जाएगी। मानव संसाधन विकासमंत्री विधारा ओडीबी का उद्देश्‍य कक्षा को डिजिटल क्‍लास रूम में बदला जाएगा और साथ ही छात्रों को किसी भी स्‍थान पर किसी भी समय ई-संसाधन उपलब्‍ध कराया जाएगा। इससे व्‍यक्तिगत अनुकूलनीय ज्ञान के साथ-साथ मशीन ज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा अनेलेटिक्‍स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों का दोहन करके कुशल अध्‍यापन का प्रावधान करने में सहायता प्राप्त होगी। एक विशेषज्ञ समिति ने ओडीबी के अंतर्गत डिजिटल क्‍लास रूम के अधिकतम विन्‍यास तैयार किया जाएगा।

Contents hide

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना 2024 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Objectives

केंद्रीय मंत्रीजी द्वारा देश में शिक्षा क्षेत्र सबसे बड़ी जिस चुनौती का सामना किया जा रहा है। वह देश में मान्‍य गुणवत्‍ता मानकों को बनाए रखने की है। हालांकि हमारे देश में अच्‍छी संख्‍या में प्रमुख संस्‍थान है, जो दुनिया के श्रेष्‍ठ संस्‍थानों से मुकाबला कर सकते हैं, बड़ी संख्‍या में उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों और स्‍कूलों में गुणवत्‍तापूर्ण अध्‍ययन में सुधार की आवश्‍यकता होगी। क्‍योंकि इन संस्‍थानों से निकलने वाले छात्र खुद को समाज और बाजार की जरूरतों के अनुसार उपयुक्‍त नहीं सकते हैं। शैक्षणिक प्रौद्योगिकी और संपर्क के प्रसार ने इस मुद्दे के समाधान का अवसर दिया जाएगा और इसका उद्देश्‍य शैक्षणिक मानकों को समानता दिया जाना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

 

 प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना 2024 के लाभ | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Benefits

  • प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लगने से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव आएगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत डिजिटल बोर्ड के लिए जरूरी पाठ्यक्रम को डिजीटल फॉर्मेट में तैयार किया जाएगा।
  • सरकार की यह भी योजना है कि डिजीटल बोर्ड के माध्यम से रोजाना एक विषय के विशेषज्ञ से भी रूबरू कराया जाएगा ।
  •  प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के तहत अध्यापक एक जगह से बैठकर तमाम स्कूलों के छात्रों को एक बार में पढ़ा सकेंगे।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना 2024 की विशेषताएं | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Features

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना को देशभर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों में कक्षा 9 से लेकर उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में आरंभ किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना आगामी सत्र से आरंभ हो जाएगी।

  • प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के पहले चरण में 300 विश्वविद्यालयों के 10 हज़ार कालेजों में दो लाख क्लास रूम डिजिटल बनाया जाएगा। जिस पर दो हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा।
  • इस प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना का उद्देश्‍य कक्षा को डिजिटल क्‍लास रूम में बदल दीया जाना है और साथ ही छात्रों को किसी भी स्‍थान पर किसी भी समय ई-संसाधन उपलब्‍ध कराया जाना है।
  • इससे व्‍यक्तिगत अनुकूलनीय ज्ञान के साथ-साथ मशीन ज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा अनेलेटिक्‍स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों का दोहन करके कुशल अध्‍यापन का प्रावधान करने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • एक विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के अंतर्गत डिजिटल क्‍लास रूम के अधिकतम विन्‍यास तैयार कर लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2024

 

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना 2024 की आवश्यकता | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Requirements 

देश के पास अच्‍छी संख्‍या में प्रमुख संस्‍थान है, जो दुनिया भर के श्रेष्‍ठ संस्‍थानों से मुकाबला कर सकते हैं, बड़ी संख्‍या में उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों और स्‍कूलों में गुणवत्‍तापूर्ण अध्‍ययन में सुधार की आवश्‍यकता होती है। क्‍योंकि इन संस्‍थानों से निकलने वाले छात्र खुद को समाज और बाजार की जरूरतों के अनुसार उपयुक्‍त नहीं समझ पाते है। प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ई-पाठशाला, दीक्षा, एनआरओईआर, एनपीटीईएल, ई-पीजीपाठशाला स्‍वयं और स्‍वयं प्रभा डीटीएच चैनल आदि ने उच्‍च गुणवत्‍ता की पर्याप्‍त सामग्री प्रदान की जाएगी। जिसे प्रत्‍येक कक्षा तक ले जाया जा सकेगा। इस प्रकार के शैक्षणिक हस्‍तक्षेप से अध्‍यापन का स्‍तर बेहतर हो सकेगा। चाहे स्‍कूल और कॉलेज/संस्‍थान कहीं भी हो। इस तरह के प्रौद्योगिकी आधारित ज्ञान से देश भर के अध्‍यापकों को प्रेरणा प्राप्त होगी और वे अपना अध्‍यापन के स्‍तर बेहतर कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के तहत स्कूलोंं और उच्च शिक्षा संस्थानों में लगेंगे डिजिटल ब्लैकबोर्ड | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Digital Blackboard in College

  • केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर जी द्वारा इस अभियान के अंतर्गत स्कूल स्तर पर नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा और सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में डिजिटल ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे।
  • स्कूल स्तर पर देश में 1.5 लाख सरकारी स्कूल हैं। जिनमें करीब सात लाख कक्षाएं होंगे।
  • वहीं कालेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर दो लाख कक्षाएं होंगी। इस प्रकार से कुल नौ लाख कक्षाएं होंगी।
  • इस योजना के तहत अगले तीन साल में इनमें डिजिटल ब्लैकबोर्ड लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024

 

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि | Pradhan Mantri Operation Digital Board Yojana 2024 : Budgets

  • प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड कार्यक्रम केअंतर्गत हर क्लासरूम में डिजिटल बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत तीन साल में कुल 7 से 10 हजार करोड़ रुपये का खर्चा केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के क्रियान्वयन में होने वाले खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा।
  • बाकी 40 फीसदी संबंधित राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।अभी यह योजना सिर्फ सरकारी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में लागू की जाएगी।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड योजना के द्वारा देश में पाठशाला और कालेजों में डिजिटलबोर्ड की स्थापना की जाएगी। जिसके द्वारा छात्रों को नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराया जाएगा। इससे छात्रों का मानसिक विकास होगा इस योजना से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा और वह नई-नई तकनीकों को समझने में सक्षम होंगे। इस योजना के द्वारा अध्यापकों को भी बहुत सहायता प्राप्त।

PM YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial

 

Spread the love

Leave a Comment