पंजाब सरकार ने शुरू की (किस पशु के लिए कितना लोन मिलेगा) | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024, Registration, Benefits, Eligibility

पंजाब सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट सीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में पशुपालकों की तरह पशुपालक भी कृषि किसानों की तरह अपने किसान क्रेडिट सीमा बनवा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत एक पशुपालक को 4% की ब्याज दर पर प्रति परिवार 3 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस किसान क्रेडिट लिमिट योजना से छोटे और भूमिहीन पशुपालन किसानों को बहुत फायदा होगा। इस योजना के द्वारा ऋण लेने के लिए 1.6 लाख रुपए पर भूमि के रूप में सुरक्षा आवश्यक नहीं होगी। विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के द्वारा अब पशुपालन के पेशे से जुड़े किसानों को अपने कारोबार में होने वाले दैनिक खर्चे, जैसे कि पशुओं की खुराक, दवाइयां, मजदूरी बिजली-पानी के बिलों आदि के लिए बहुत ही कम दर पर बैंक लिमिट की सुविधा की शुरुआत की गई है।

 पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम का उद्देश्य | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Objectives

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार द्वारा कृषक समुदाय के तर्ज पर राज्य के पशुपालकों  की आसानी के लिए आसान दरों पर बैंक ऋण सीमा का एक नया तंत्र शुरू किया गया है। पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम द्वारा पशु पालकों को पशुओं के भोजन, दवाइयां और बिजली के बिल पर होने वाले खर्च को कवर करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। हर पशुपालन खुद की सुविधा के अनुसार अपने क्रेडिट सीमा तय कर सकेगा। इस योजना के पात्र बनने के लिए लाभार्थी के पास कैटल या जानवरों की उपलब्धता आवश्यक होगी।

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम के लाभ | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Benefits

  • सरकार के द्वारा पशुपालक को प्रति परिवार 3 लाखों रुपए की राशि 4% ब्याज दर पर बैंक द्वारा दी जाएगी।
  • भैंस और विलायती गाय के लिए 61467 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
  • देसी गाय के लिए 42018 रुपए रखी गई है।
  • भेड़ और बकरी के लिए 2032 रुपए रखे गए हैं।
  • मादा सूअर के लिए 169 रुपए रखे गए हैं।
  • बॉयलर के लिए 161 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
  • इसी तरह अंडे देने वाली मुर्गी के लिए 630 रुपए प्रति पशु  प्रति 6 महीने के लिए निर्धारित किए गए हैं।
  • पंजाब किसान क्रेडिट योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रुपए तक की राशि लेने के लिए जमीन की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी।

 पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना की विशेषताएं | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Features

  • राज्य सरकार द्वारा पंजाब किसान क्रेडिट सीमा योजना के व्यापक प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस योजना द्वारा संबंधित व्यवसाय से जुड़े अधिकतम किसान नई पशुपालन योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • सभी बैंकों के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को इस योजना से पूरी तरह अवगत कराया जाएगा।
  • आवश्यक राशि बैंक क्रेडिट सीमा के अनुसार मवेशी प्रजनक द्वारा वापस लिया जा सकता है। पैसे की निकासी पशुपालन किसान कार्ड के माध्यम से नियमित अंतराल पर ही की जा सकेगी।
  •  इसके अलावा  पशु पालक साल में किसी भी एक दिन पूरी सीमा वापस कर सकेंगे और किसान क्रेडिट कार्ड नई सीमा प्राप्त कर सकेंगे।

 पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम लिए पात्रता | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Eligibility

  • पंजाब किसान क्रेडिट योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ पशुओं का होना अनिवार्य होगा।
  • पंजाब किसान क्रेडिट योजना का लाभ केवल पशुपालन के लोग ही ले सकेंगे।
  • पंजाब किसान क्रेडिट योजना के तहत उन लोगों को लोन प्रदान किया जाएगा, जो कृषि संबंधित गतिविधियों या अन्य गैर खेती गतिविधियों में लगे होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला नागरिक 60 वर्ष से अधिक आयु का होगा, तो एक सह आवेदक का होना अनिवार्य है, जहां सह आवेदक एक कानूनी उत्तराधिकारी माना जाएगा।

 पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लिए दस्तावेज | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाते का नंबर

 पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Registration Process

  • पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन को बैंक जाना होगा।
  • बैंक जाने के बाद आवेदक को पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अनुमति लेनी होगी।
  • यदि बैंक अनुमति नहीं देता है तो आवेदक को फार्म लेकर उसे भरना होगा और लोन अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • सभी कारकों पर विचार करने के बाद लोन अधिकारी किसान क्रेडिट कार्ड की लोन सीमा निर्धारित करेगा। यदि लोन की राशि 1.60 लाख से अधिक होने पर बैंक द्वारा सिक्योरिटी मांगी जाएगी।
  • आवेदक की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के तहत लोन कार्ड का उपयोग | Punjab Kisan Credit Limit Scheme 2024 : Use

  • पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के अंतर्गत जब ग्राहक को क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा, तो वह तुरंत इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। लाभार्थी कार्ड द्वारा नगद निकासी या डायरेक्ट खरीदारी कर सकेंगे। इस योजना के द्वारा कुछ बैंक द्वारा चेक बुक भी जारी की जाती है।
  • पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के अंतर्गत ग्राहक को यह सुनिश्चित करना होगा, कि वह राशि का तुरंत भुगतान करेंगे।
  • यह सुनिश्चित करना होगा कि लोन पर केवल साधारण ब्याज लागू होगा और कंपाउंड ब्याज नहीं लगेगा।
  • यदि साधारण ब्याज लागू हो जाता है, तो किसान को कंपाउंड ब्याज की तुलना में कम भुगतान करना होगा।

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना के द्वारा पंजाब के पशुपालक क्रेडिट सीमा का लाभ उठा सकेंगे। इस द्वारा वह अपने पशुओं की देखभाल करने के लिए सक्षम हो जाएंगे। इस योजना के द्वारा भूमिहीन पशुपालक पशुओं का पालन पोषण करने हेतु पशुओं की दवाइयां, भोजन और बिजली के बिल के खर्चे को कवर करने के लिए सक्षम हो जाएंगे।

Punjab Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment