राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024 | Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024, Registration, Benefits, Eligibility

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत मई 2014 में हुई। इस कार्यक्रम में उन सभी बच्चों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब बच्चों को उच्च चिकित्सा सेवा मुफ्त में प्रदान करना है। 0 से 6 सप्ताह के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता को  दी गई है, 6 हफ्ते से 6 साल तक के बच्चों की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेगी, उसके बाद 6 साल से 18 साल तक के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी जी स्कूल में बच्चा पड़ेगा, उस स्कूल के प्रबंधन के जिम्मे होगा। इस दौरान बच्चे को होने वाली बीमारी का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

इसके तहत जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी हो तो सरकार उसका पूरा उपचार कर आएगी। यह योजना खासतौर पर 18 साल के उम्र के बच्चों के लिए ही बनाई गई है जिसमें मुख्य रुप से जन्मजात बच्चों की जन्म  के समय की बीमारी का पता लगाकर उसका इलाज करना है। देश में जन्म लेने वाले 100 बच्चों में से 6-7 जन्म संबंधित विकार से ग्रस्त बच्चे होते हैं। भारत में जन्म संबंधी विकार वाली बच्चों की संख्या 1.7 मिलियन/वार्षिक होगी। भारत में सभी जातियों में से 9.6 %की मृत्यु इसी के कारण होती है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2024

 

बच्चों में विकासात्मक अवरोध की बीमारी भी पाई जाती है यदि इन पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह स्थाई विकलांगता का रूप धारण कर सकती है। बच्चों में कुछ  रोग बेहद ही आम होते हैं जैसे कि दांत और स्वास्थ्य संबंधित रोग यदि इन लोगों की शुरुआत नहीं पहचान कर ली जाए तो इनका इलाज संभव है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बाल स्वास्थ्य जांच और सेवाओं में ऐसे लोगों के सामने लड़ना ही इस योजना का उद्देश्य है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024 के मुख्य उद्देश्य | Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 : Objectives

योजना को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत फरवरी 2013 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बच्चों विशेषकर नवजात शिशुओं की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करना है।

इस योजना के तहत देश के नवजात शिशु से लेकर 18 साल के सभी बच्चों के अंदर की खामियों को ढूंढने और उनका इलाज करना है। इस योजना का आशय ऐसे लोगों को शुरुआती दौर में ही खत्म कर देश के बच्चों के भविष्य को सुधारना है।

राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण योजना 2024

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्य क्षेत्र  के 4 DS | Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन कार्यान्वयन के लिए 4DS पर काम करता है:

  • बच्चों के जन्म के दौरान दोषों के लिए जन्म के समय शिशु के लिए कई चिकित्सीय जटिलताएं शामिल होती है। यह चिकित्सा जटिलताएं अनुवांशिक विकार या अन्य कारणों का परिणाम हो सकती है।
  • बच्चों में कमियों के लिए बच्चों का एक बड़ा हिस्सा उनके जन्म से ही पोषण की कमी की समस्या का सामना करना होता है। यह बच्चों में कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनते हैं।
  • बच्चों में होने वाली आम बीमारियां इनमें से कुछ बीमारियां आम है, लेकिन कुछ बहुत खतरनाक भी है और शिशुओं के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।
  • विकास में देरी के लिए जिसमें जीवन के बाद के चरण में अक्षमता में शामिल है।

मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना 2024

 

RBSK में शून्य लागत उपचार और चिकित्सा सुविधाएं | Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 : Free Treatments

सरकार ने स्वास्थ्य मुद्दों के कारण हर साल मरने वाले  शिशुओं की संख्या को कम करने का फैसला किया है। कुछ मुद्दे स्थाई है जबकि मौतों का एक बड़ा हिस्सा चिकित्सा सुविधाओं की कमी और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच के अभाव में होता है। कई नवजात शिशु जन्म से ही सही होते हैं जबकि अन्य बाद में कई बीमारियों को पकड़ लेते हैं। कुछ विकास साथ में विकलांग भी है इसीलिए बच्चों की स्थिति को सुधारने के लिए विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को शुरू किया है। जो 18 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त इलाज और अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी। परिवारों को जन्म से ही अपने बच्चों का 0 लागत चिकित्सा उपचार मिलेगा। योजना के तहत सरकार द्वारा बच्चों की जांच के लिए उनकी उम्र के मुताबिक अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है:

  • नवजात शिशु के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवजात  की जांच के लिए सुविधा।
  • जन्म से लेकर 6 सप्ताह के बच्चों के लिए आशा वर्कर द्वारा घर जाकर जांच करना।
  • 6 सप्ताह से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए  समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य टीमों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर जांच।
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य टीमों द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल पर जांच।

प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2024

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024 के कार्य | Rashtriya Bal Swasthya Karyakram 2024 : Working Process

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के निम्नलिखित कार्य है:

  • शिशु स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक स्तर की सेवाओं के लिए राज्य में से मुख्य व्यक्तियों का चयन करना।
  • योजना की सही अमलीकरण के लिए सभी जिलों को संचालन संबंधित दिशा निर्देशन के बारे में बताना।
  • इस योजना की सहूलियत के लिए उपलब्ध राष्ट्रीय अनुमानों के अनुसार विभिन्न रोगों त्रुटियों कमियों और   क्षमता का राज्य द्वारा जिला के हिसाब से परिमाण की अनुमान सूची बनाना।
  • योजना के तहत विस्तार के लिए और समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय बैठके बुलाना।
  • हर जिले में योजना के अंतर्गत मुख्य व्यक्तियों की भर्ती करना।
  • इस योजना के तहत समर्पित मोबाइल स्वास्थ्य दल की कुल आवश्यकता का अनुमान लगाना और स्वास्थ्य दोनों की भर्ती करना।
  • इस योजना के तहत लोगों की सुविधाओं संस्थानों (विशेष स्वास्थ्य तिथियों के इलाज के लिए सार्वजनिक और निजी) का पता लगाना।

इसी प्रकार देश की शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित रखने के लिए और युवाओं के स्वास्थ्य को सशक्त करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 2024 को शुरू किया है। इसके तहत न केवल उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का भी निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत शिशु के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की जानकारी प्रदान की जाएगी और उनके स्वास्थ्य के लिए बीमारियों की खोज कर उनका उपचार मुफ्त में किया जाएगा।

PM YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial

 

Spread the love

Leave a Comment