दोस्तों अगर आप भी US में पढ़ना चाहते हैं तो जान लें SAT एग्जाम के बारे में, यदि आप अमेरिका और कनाडा के अंडरग्रैजुएट स्कूलों में दाखिले के लिए SAT टेस्ट देना होता है। SAT (Scholastic Assessment Test) का मतलब स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट है। यह परीक्षा यूनाइटेड स्टेट के एक निजी नॉन-प्रॉफिट संगठन “कॉलेज बोर्ड” द्वार सन 1926 से आयोजित करवाई जा रही है। यह शैक्षिक परीक्षण सेवा कॉलेज बोर्ड की ओर से आयोजित करवाया जाता है। दुनिया भर में आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा संयुक्त राज्य अमेरिका में साल में सात बार और दुनिया के बाहर छह बार आयोजित की जाती है। SAT दुनिया भर में आयोजित की जाने वाली सर्वश्रेठ परीक्षाओं में से एक है जिसमे दुनिया के लगभग 1.7 मिलियन उम्मीदवार भाग लेते हैं।
अगर कोई छात्र अमेरिका में किसी खास विषय में दाखिला लेना चाहता है तो उसे SAT परीक्षा का टेस्ट देना होता है। आमतौर पर यह परीक्षा साहित्य, इतिहास, गणित, विज्ञान एवं विदेशी भाषाओं के लिए आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा में छात्र के लेखन, मौखिक और गणित कौशल का परीक्षण किया जाता है।
SAT परीक्षा | SAT Exam 2023 | SAT Exam in Hindi
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका के कई कॉलेजों में प्रवेश है। चूंकि परीक्षा का उद्देश्य कॉलेज के लिए विषय की तैयारी का आकलन करना है, अधिकांश कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया के लिए सैट में प्राप्त किये गए अंको पर विचार करते हैं। एसएटी परीक्षा पैटर्न को संशोधित करता है और समकालीन आवश्यकताओं के साथ अद्यतन करता है जो कॉलेजों को उन कौशलों पर विचार प्रदान करता है जिनकी वे छात्रों से अपेक्षा कर रहे हैं। यह छात्रों को सर्वश्रेष्ठ फिट कॉलेज का चयन करने में भी मदद करता है। आधिकारिक एसएटी वेबसाइट प्रवेश के लिए कई कॉलेजों द्वारा आवश्यक एसएटी स्कोर की सीमा की जानकारी प्रदान करती है। यह छात्रवृत्ति के अवसरों से जुड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है।
सैट के लिए पात्रता | SAT 2023 Exam Eligibility
हाई स्कूल की पढ़ाई सामान्य शैक्षणिक योग्यता है, हालांकि पात्रता मानदंड का उल्लेख नहीं किया गया है। छात्र को अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। जो लोग घर पर स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हैं वे भी परीक्षा के लिए पात्र हैं।
सैट के लिए पंजीकरण | SAT Exam Registration 2023
आप इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन और डाक द्वारा भी पंजीकरण करवा सकते है। वैसे ऑनलाइन माध्यम ज्यादा सुविधाजनक और फायदेमंद होता है। 13 साल से कम उम्र के छात्रों को यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम यानी फॉर्म भरकर डाक के माध्यम से ही भेजना होता है। कॉलेज बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करते समय कैंडिडेट्स अपने एग्जाम सेंटर और तारीख की का चुनाव खुद करना पड़ता है ।
सैट परीक्षा शुल्क | SAT Exam Fee 2023
सैट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है। भारत के उम्मीदवारों के लिए SAT परीक्षा शुल्क की राशि नीचे दी गई है।
- केवल SAT परीक्षा का शुल्क $55 + Non-U.S. क्षेत्रीय शुल्क है। Non-U.S. भारत में SAT परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए क्षेत्रीय शुल्क $49 है, इसलिए कुल SAT शुल्क $104 है।
- निबंध के साथ SAT परीक्षा का शुल्क $68 + Non-U.S. क्षेत्रीय शुल्क है। तो, निबंध के साथ SAT परीक्षा के लिए कुल शुल्क $68 + $49 = $117 है।
- विषय परीक्षणों के लिए, उम्मीदवारों को मूल विषय परीक्षण शुल्क के रूप में अतिरिक्त $26 का अतरिक्त भुगतान करना होता है।
सैट परीक्षा का पैटर्न | SAT Exam Pattern 2023
SAT परीक्षा को दो तरह से आयोजित किया जाता है – SAT और SAT सब्जेक्ट टेस्ट। सैट सब्जेक्ट टेस्ट के लिए, छात्र को दी गई सूची से विशेष विषय का चयन करना होता है। छात्र एक ही परीक्षा तिथि पर तीन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा की सामान्य अवधि एक घंटा है। लेकिन SAT और SAT विषय की परीक्षा एक ही दिन नहीं ली जा सकती।
सैट परीक्षा में मैथ, रीडिंग और राइटिंग से सवाल आते हैं। इस परीक्षा में एक निबंध का सेक्शन भी होता है। इसमें 50 मिनट का एक लंबा पैसेज दिया जाता है। इस सेक्शन के मार्क्स को अंको में शामिल नहीं किया जाता है।
सैट टेस्ट टाइमलाइन 2023 | SAT Test Dates 2023
जैसे हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि SAT में दो प्रकार के टेस्ट होते है, पहला जनरल और दूसरा सब्जेक्ट टेस्ट। जनरल SAT का आयोजन साल में चार बार होता है जबकि सब्जेक्ट टेस्ट का आयोजन साल में पांच बार किया जाता है। सैट का आयोजन आम तौर पर मई, जून, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और मार्च के महीने में होता है। छात्र जितनी बार चाहे SAT टेस्ट दे सकते हैं लेकिन हर बार उनको निर्धारित की गई फीस देनी होगी। SAT टेस्ट और सैट सब्जेक्ट टेस्ट का आयोजन हर बार एक ही तारीख में होता है, इसलिए आवेदन करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है ।
सैट परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें | SAT Exam Preparation 2023
सैट परीक्षा की तैयारी के लिए कई आधिकारिक वेबसाइट है जिसमे आप अभ्यास प्रश्न, अभ्यास परीक्षण का मुफ्त में अध्यन कर सकते है। आप इस परीक्षा को स्टडी गाइड और ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं। इनके अलावा कई संस्थान इस परीक्षा के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कोचिंग भी देते हैं। यहां तक कि कई प्रकाशनों ने अध्ययन सामग्री की किताबें भी प्रकाशित की हैं।
आप इसमें आने वाले पाठ्यक्रम को विभाजित करें और नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करें। अवधारणा को समझने और अभ्यास करने के लिए हर सब्जेक्ट को समान समय दें। पूरी तरह से अभ्यास और निरंतर परीक्षण के माध्यम से ही अपने कांसेप्ट में सुधार किया जा सकता है। समय सीमा के साथ स्वयं का परीक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण है।
जितनी जल्दी हो सके इस परीक्षा की तयारी शुरू करें। इस परीक्षा के लिए चरण दर चरण अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है।
सैट ऐडमिट कार्ड | SAT Admit Card 2023
सैट परीक्षा के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् हॉल टिकट जारी कर दिया जाता है। सैट प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय छात्र को अपना एक अपडेटेड फोटो अपलोड करना होता है जो उनके हॉल टिकट पर लग कर आता है। सैट एग्जाम के ऐडमिट कार्ड में कैंडिडेट की रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भी उपलब्ध रहती है। अगर कोई छात्र अपने ऐडमिट कार्ड का प्रिंट लेना चाहते तो उसे कॉलेज बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट में जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है।
सैट रिजल्ट | SAT Results 2023
SAT टेस्ट का रिजल्ट परीक्षा के 4 या 5 हफ्ते में जारी कर दिया जाता है और आप इसको ऑनलाइन माधयम से देख सकते है। जिस कॉलेज में छात्र दाखिला लेना चाहता है, उस कॉलेज में उसे अपना स्कोर भेजना होता है।
TOP Exam | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |