उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक योजना के विषय में जिसका नाम है सौर स्वरोजगार योजना। सौर स्वरोजगार योजना का निर्माण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा क्यों किया गया? किन-किन लोगों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा एवं कैसे व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन करेंगे। इन सभी बातों पर हम ब्लॉग पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यदि आप भी जानना चाहते हैं उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विषय में तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़िए।

Contents hide

क्या है यह उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024

  • दोस्तों स्वरोजगार का अर्थ तो आप सभी को पता ही होगा। यदि आपको स्वरोजगार का अर्थ नहीं पता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे स्वरोजगार यानी जब व्यक्ति खुद का कोई व्यापार,खुद का कोई काम करके आय अर्जित करता है उसे कहते हैं स्वरोजगार।
  • स्वरोजगार में व्यक्ति खुद के लिए कार्य करता है ना कि किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के लिए काम करता है।
  • उत्तराखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा उत्तराखंड राज्य के व्यक्ति के लिए सौर स्वरोजगार योजना का निर्माण इसलिए किया गया। ताकि उत्तराखंड राज्य में रहने वाले सभी बेरोजगार शिक्षित युवा, कृषक, मजदूर, किसान एवं हर उन व्यक्ति को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। जो खुद का व्यापार करना चाहते है या खुद रोजगार करना चाहता है।औरों की नौकरी ना करके वह खुद कोई कार्य करके अपने लिए आय अर्जित करना चाहते है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Objectives

  • दोस्तों आजकल सोलर पैनल का बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ चुका है। सोलर पैनल लगवा कर आजकल बहुत सारे बेरोजगार लोग तेजी से पैसे कमा रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सोलर पावर प्लांट का व्यवसाय करना चाहता है। तो उसके लिए सरकार व्यक्ति को कुछ ऋण देगी। जिससे वह सोलर पावर प्लांट का कार्य शुरू कर सके।
  • जैसे ही व्यक्ति का कार्य स्थापित हो जाएगा। उसकी आजीविका सही ढंग से चलने लगेगी वैसे ही वह सरकार का दिया हुआ ऋण धीरे-धीरे वापस कर देगा।
  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले यदि किसी कृषक की भूमि बंजर है तो वह अपनी बंजर भूमि को सोलर पावर प्लांट लगवा कर अपने लिए रोजगार सृजन कर सकते हैं।
  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले सभी लोगों को रोजगार का अवसर मिले। सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश रहे। इसी उद्देश्य से ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Guidelines

  • हम सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे मजदूर जो अन्य राज्य में कार्य करते थे। कोरोना महामारी के दौरान वे सभी अपने राज्य उत्तराखंड में वापस लौटे हैं। कोई काम ना होने के कारण वह अभी भी शायद बेरोजगार होंगे।
  • इन्हीं सब बातों की ओर गौर करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए यह भी बात स्पष्ट कर दिया कि जो भी प्रवासी मजदूर उत्तराखंड राज्य में रहते हैं। वे सभी मजदूर भी मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का लाभ उठा पाएंगे।
  • उत्तराखंड राज्य के शिक्षित बेरोजगार भी सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से अपने लिए रोजगार के अवसर बना सकते हैं।
  • उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा एक और बातें घोषणा की गई है कि व्यक्ति 25 किलोवाट के अंदर वाले ही पावर प्लांट को स्थापित कर सकता है इस योजना के तहत।

उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए लोगों को कितने रुपए की ऋण प्रदान करेगी | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Loan

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस योजना का निर्माण करते हुए यही अनुमान लगाए हैं कि इस योजना के तहत 1000000 रुपए तक की लागत प्रति व्यक्ति को लगेगी।
  • उत्तराखंड सरकार का कहना है जो भी व्यक्ति स्वरोजगार योजना का लाभ उठाना चाहता है वह दो ढाई लाख रुपए खर्च कर सौर पैनल लगवा सकता है।
  • सहकारी बैंकों के माध्यम से उत्तराखंड सौर स्वरोजगार योजना के तहत लोगों को 15 साल तक ऋण दिया जाएगा।
  • सौर पैनल को स्थापित करने की कुल लागत जो भी होगी उसका 70% लाभार्थियों को जिला सहकारी बैंक से 8% ब्याज की दर के रूप में प्राप्त होगी।
  • उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिलों में अनुदान की राशि 30% होगी, पर्वतीय जिलों में अनुदान की राशि 25% तक होगी और अन्य जिलों में अनुदान की राशि 15% तक की होगी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का मुख्य लाभ | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Benefits

  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले सभी बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार का एक नया अवसर प्राप्त होगा।
  • उत्तराखंड सरकार का एक ही मुख्य लक्ष्य है कि उत्तराखंड राज्य के हजारों हजारों बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो ताकि वह अपने जीवन में सफल हो सके।
  • उत्तराखंड सरकार ने सोलर पावर प्लांट की किलोवाट को सीमित रखा है 25 किलोवाट से ज्यादा सोलर पावर प्लांट की स्थापना इस योजना के तहत नहीं की जा सकती है।

योग्यता | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Eligibility

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए। जैसे-

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उत्तराखंड राज्य में जो भी बेरोजगार युवा है, कृषक है एवं प्रवासी मजदूर है यह तीनों ही इस योजना का मुख्य रूप से लाभ उठा पाएंगे।
  • जो भी आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करेंगे उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • सबसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बात यह है कि इस योजना के तहत जो भी आवेदन करेंगे उसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। अर्थात कोई भी अशिक्षित व्यक्ति भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है। बशर्ते कि वह बेरोजगार होना चाहिए, कृषक होना चाहिए या फिर प्रवासी मजदूर होना चाहिए।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट लगाने की अनुमति दी जाएगी।

सौर स्वरोजगार योजना के तहत क्या क्या मुख्य दस्तावेज चाहिए | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Required Documents

  • उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड।
  • व्यक्ति यदि किसान है तो कृषक होने का प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।
  • बैंक अकाउंट का पासबुक।
  • मोबाइल नंबर।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कैसे करें | Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 : Registration Process

  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले जो भी व्यक्ति सौर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं।उन्हें इस योजना के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट है
  • इस वेबसाइट पर जाते हैं होम पेज खुल जाएगा और आपको पंजीकरण के लिए ऑप्शन भी दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • जैसी आप पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके समक्ष एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

 

  • फॉर्म में आपसे आप से संबंधित सभी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे आपका नाम आप के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आप कौन से जिले से है, कौन सा राज्य है, आईडी कार्ड कौन सा डाल रहे हैं, ईमेल एड्रेस, इत्यादि सभी तरीके की जानकारी आप से मांगी जाएगी।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा सबसे नीचे वह होगा सबमिट का बटन। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा।

दोस्तों आज हमने जाना उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के विषय में। इस योजना को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के बेरोजगार लोगों के लिए बनाया गया है। ताकि सभी लोग इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके एवं अपने जीवन में सफल हो सके।

Uttarakhand Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment