उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024, Registration, Eligibility, Benefits

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब? आशा करते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं कुशल है। आप सभी का हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम बात करेंगे उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित एक योजना के विषय में जिसका नाम है उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना। क्या है यह उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना। क्यों इस योजना को बनाया गया।

Contents hide

किन-किन लोगों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा एवं कैसे व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन करेंगे। इन सभी बातों की जानकारी आज के ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को प्राप्त होने वाली है।आप भी यदि इस योजना के विषय में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़े।

क्या है यह उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024

  • दोस्तों बीमा योजना बहुत तरीके की होती है- जैसे जीवन बीमा, आजीवन लाइफ इंश्योरेंस बीमा,रिटायरमेंट बीमा, मनी बैंक इंश्योरेंस बीमा इत्यादि।
  • स्वास्थ्य बीमा भी बीमा कीजिए कैटेगरी है। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अपने राज्य में स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का एक ही मुख्य लक्ष्य था और वह यह था कि गरीब परिवार के लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिए।
  • दोस्तों गरीब परिवार के लोग हर दिन मेहनत करते हैं और उनके हर दिन की जो कमाई होती हैं उससे वह किसी महंगे कंपनी में बीमा नहीं करवा सकते हैं।
  • गरीब परिवार के लोग कई बार बिना चिकित्सा के पैसों की कमी के कारण ही मर जाते हैं। ऐसी भयावह स्थिति कभी भी किसी के साथ ना हो। उत्तराखंड राज्य के गरीब परिवार के लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो इसलिए उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना को बनाने का फैसला लिया गया।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारक दोनों को ही योजना का लाभ मिलेगा।

क्या है उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024 : Objectives

व्यक्ति को जब बुखार होता है तो वह ₹10 की गोली खाकर भी ठीक हो सकता है और यह ₹10 हर व्यक्ति आसानी से खर्च कर सकता है। लेकिन जब बाद गंभीर बीमारी की होती है इसका इलाज करवाने के लिए बहुत सारे पैसे होने की आवश्यकता होती है। जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्ति या कई बार मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पैसे ज्यादा खर्च नहीं कर पाते हैं। इलाज की कमी के कारण वह अपने करीबी लोग को हमेशा के लिए खो देते हैं।

ऐसे स्थिति को ध्यान में रखकर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया कि वह अपने राज्य उत्तराखंड में स्वास्थ्य बीमा योजना का निर्माण करेंगे और इसका लाभ वह एपीएल एवं बीपीएल दोनों ही कार्ड धारको को प्रदान करेंगे। जिससे यदि उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई गंभीर बीमारी होगी तो वह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपने परिवार के लोगों का इलाज करवा सकेंगे।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ क्या है | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024 : Benefits

  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले सभी गरीब व्यक्तियों की चिकित्सा फ्री में होगी।
  • यदि किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी होती है तो वह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बिना पैसों के ही चिकित्सा की सुविधा प्राप्त कर सकता है।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण अब गरीब परिवार के लोगों को भी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हॉस्पिटल के दरवाजों में भीख नहीं मांगना पड़ेगा। अब से बिना किसी रूकावट के उन्हें मुफ्त में चिकित्सा की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
  • एपीएल एवं बीपीएल कार्डधारक उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

कुछ मुख्य बातें जो जुड़े हुई है उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024 : Guidelines

  • सबसे महत्वपूर्ण बात उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य में रहने वाले लोगों को ही प्राप्त होने वाला है।
  • यदि कोई परिवार सरकारी दफ्तर में कार्य करता है और उतरकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएगा।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकारी वेतन प्राप्त करने वाले लोगों एवं सरकारी पेंशन जिन लोगों को मिलता है वह दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति ने बैंक से लोन ले रखा है और वह उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

मुख्य दस्तावे जो कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करते वक्त लगेंगे | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024 : Required Documents

  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड।
  • उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी है या नहीं उसका प्रमाण पत्र।
  • एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड।
  • परिवार के आय का प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के बैंक खाते का संपूर्ण डीटेल्स।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Uttarakhand Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana 2024 : Registration

  • उत्तराखंड राज्य में रहने वाले जो भी व्यक्ति उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित वेबसाइट पर जाना पड़ेगा- http://www.ukhfws.org
  • निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर आपको उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी एवं आप को आवेदन करने के लिए लिंक भी मिल जाएगा।
  • आवेदन के लिंक पर क्लिक करते ही आपके समक्ष फार्म खुल जाएगा। जिसे आप को भर देना है एवं सबमिट कर देना अपने समस्त दस्तावेजों को स्कैन करके।
  • यदि आपके सभी दस्तावेज सटीक होते हैं तो आपका नाम उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • कुछ हफ्तों या महीनों के अंदर आपको एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड राज्य सरकार की ओर से प्राप्त हो जाएगी जिसका इस्तेमाल आप किसी भी चिकित्सा के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
Uttarakhand Sarkari Yojanaग्रेजुएशन कोर्ससरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment