प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत देश के सभी सांसदों को एक साल के लिए एक गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करना होगा। इससे गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि पर जोर दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत में कुछ सांसदों द्वारा अपने अपने इलाके गांव को गोद लेकर उनमें विकास कार्य कराने की शुरुआत की गई थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनका उत्साह खत्म होता गया। सांसद आदर्श ग्राम योजना में हर साल एक गांव को चुनने में वास्तव में खतरा यह भी था, कि सांसदों को यह लगता था, कि जिस गांव को उनके द्वारा चुना जाएगा। अन्य गांव के लोग यह समझेंगे कि वह हमें प्राथमिकता नहीं देते। इसके साथ ही इस योजना के लिए अलग से कोई बजट नहीं होने की वजह से भी सांसदों की इसमें दिलचस्पी कम होती गई। इसके बाद भी ग्रामीण विकास मंत्रालय की दिलचस्पी इस योजना में बनी रही क्योंकि उनका मानना था, कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का व्यक्तिगत इनीशिएटिव है ग्रामीण विकास मंत्रालय के कॉमन रिव्यू मिशन 2019 के ऑडिट में यह पता लगा है, कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव में सांसद की तरफ से जितना काम किया गया है। उस आधार पर इन्हें आदर्श ग्राम नहीं कहा जा सकेगा।

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024 : Objectives

11 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना का  मुख्य उद्देश्य गांवों और वहाँ के लोगों में उन मूल्यों को स्थापित किया जाना है। जिससे वह स्वयं के जीवन में सुधार कर दूसरों के लिए एक आदर्श गांव बन सके। जिससे लोग उनका अनुकरण उन बदलावों को स्वयं पर भी लागू करेंगे। एक योजना के द्वारा संसद के दोनों सदनों के सांसदों को प्रोत्साहित किया जाएगा, कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के कम से कम एक गांव की पहचान कराई जाए और 2016 तक एक आदर्श गांव उसका विकास किया जाए और 2019 तख्त दो और गांवों को शामिल करते हुए देश भर में फैले 6 लाख गांवों में से 2,500 से अधिक गांवों को इस योजना का हिस्सा बनाएं जाए।

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में 3 आदर्श ग्राम विकसित करने की यह योजना अधर में लटक गई है। सेंट्रल परफॉर्मेंस ऑडिट की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्रालय को सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करने के लिए कहा गया था।

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना 2024

 

मुख्य उद्देश्यों में शामिल हैं | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024 : Objectives

1 . पहचानी गईं ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए नेतृत्व की प्रक्रियाओं को गति प्रदान किया जाना है।

2 . जनसंख्या के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता के स्तर में सुधार निम्न माध्यमों से किया जाएगा:-

  • बुनियादी सुविधाएं में सुधार
  • उच्च उत्पादकता
  • मानव विकास में वृद्धि करना
  • आजीविका के बेहतर अवसर
  • असमानताओं को कम करना
  • अधिकारों और हक की प्राप्ति
  • व्यापक सामाजिक गतिशीलता
  • समृद्ध सामाजिक पूंजी

3 . स्थानीय स्तर के विकास और प्रभावी स्थानीय शासन के मॉडल इस प्रकार बनाया जाना है। जिससे आस-पड़ोस की पंचायतें प्रेरित और प्रोत्साहित होकर उन मॉडल को सीखने और अपनाने के लिए तैयार हो सकेंगे।

4 . चिंहित आदर्श ग्राम को स्थानीय विकास के ऐसे केंद्रों के रुप में विकसित किया जाएगा, जो अन्य ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड 2024

 

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 की विशेषताएं | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024 : Features

  • इस योजना के तहत लोगों की भागीदारी को स्वीकार किया जाना जैसा समस्याओं का अपने आप में समाधान करना है-सुनिश्चित करना है कि समाज के सभी वर्ग ग्रामीण जीवन से संबंधित सभी पहलुओं से लेकर शासन से संबंधित सभी पहलुओं में भाग लें सके।
  • अंत्योदय का पालन करना- गांव के ‘सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति “को अच्छी तरह जीवन जीने के लिए सक्षम बनाया जाना है।
  • लैंगिक समानता और महिलाओं के लिए सम्मान सुनिश्चित किया जाना है।
  • सामाजिक न्याय की गारंटी को सुनिश्चित करना होगा।
  • श्रम की गरिमा और सामुदायिक सेवा और स्वैच्छिकता की भावना को स्थापित किया जाना है।
  • सफाई की संस्कृति को बढ़ावा दीया जाना है।
  • प्रकृति के सहचर के रुप में रहने के लिए-विकास और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन सुनिश्चित किया जाना है।
  • स्थानीय सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और प्रोत्साहन देना होगा।
  • आपसी सहयोग, स्वयं सहायता और आत्म निर्भरता का निरंतर अभ्यास करना होगा।
  • ग्रामीण समुदाय में शांति और सद्भाव को बढ़ावा दीया जाना होगा।
  • सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी बरतना होगा।
  • स्थानीय स्वशासन की भावना को विकसित करना होगा।
  • भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों में प्रतिष्ठापित मूल्यों का पालन किया जाना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

 

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 के अंतर्गत फंड की व्यवस्था | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024 : Process

आदर्श सांसद ग्राम योजना के अंतर्गत विकास कार्य पूरा करने के लिए कई तरह से फंड दिए जाएंगे।

इनमें इंदिरा आवास,पीएम ग्रामीण सड़क योजना और मनरेगा शामिल होंगे। इसके अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी कार्यक्रम पूरा करने में मददगार साबित होगा। ग्राम पंचायत द्वारा भी अपने फंड का इस्तेमाल इस योजना के लिए किया जाएगा। कंपनियां भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए इस योजना के लिए मदद कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना 2024 में इन विकास कार्यों पर जोर | Pradhan Mantri Sansad Adarsh Gram Yojana 2024 : Important works

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नीचे दिए गए विकास कार्यों करें जोर दिया जाएगा:-

  • स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता पंचायत भवन
  • चौपाल और धार्मिक स्थल
  • गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था
  • गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट
  • भोज/दावत की मिठाई या खाने को मिड डे मील में बांटना
  • किसानों को ड्रिप इरिगेशन की सुविधा

प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2024

 

किसी भी देश के सर्वांगीण विकास के लिये यह आवश्यक होगा कि देश के हर वर्ग को जातिगत, लैंगिक अथवा अन्य किसी भेदभाव के बिना विकास के सामान अवसर उपलब्ध कराए जाए। भारत की एक बड़ी आबादी आज भी दूरदराज़ के गाँवों में निवास करती है और इनमें से ज्यादातर कृषि या विभिन्न प्रकार के कुटीर उद्योगों पर निर्भर रायसेन है। ऐसे में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वारा न सिर्फ इन गाँवों को विकास का एक अवसर प्रदान किया जाएगा। बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसलिये वर्तमान समय में यह बहुत ही आवश्यक होगा, कि ग्रामीण विकास की नई योजनाओं की परिकल्पना के साथ उनके क्रियान्वन पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा तथा योजनाओं की अनदेखी होने पर संबंधित विभाग/अधिकारी की जवाबदेहिता भी सुनिश्चित किया जाएगा।

PM YojanaGraduation CourseSarkari YojanaIndia Top ExamExcel Tutorial
Spread the love

Leave a Comment